उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री लड़ेंगे विधान परिषद उपचुनाव, पढ़िए पूरी खबर

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री ने राज्य विधान परिषद में उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के तौर पर बृहस्पतिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

विधान परिषद उपचुनाव
विधान परिषद उपचुनाव


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान ने राज्य विधान परिषद में उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार के तौर पर बृहस्पतिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

नामांकन के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक आदि मौजूद थे ।

यह भी पढ़ें | UP MLC Election Results: विधान परिषद स्नातक खंड के चुनाव में भी भाजपा का दबदबा, 5 में से 3 सीटों पर विजयी

यह भी पढ़ें: दिल्ली से भाजपा के दीवार लेखन अभियान की शुरुआत की

चौहान 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार के रूप में घोसी से विधायक चुने गए थे लेकिन पिछले साल भाजपा में शामिल होने के लिए उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वहां हुए उपचुनाव में वह भाजपा उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे लेकिन उन्हें समाजवादी पार्टी (सपा) के सुधाकर सिंह के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। सपा में शामिल होने से पहले चौहान भाजपा में ही थे।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh की 2 राज्‍यसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीखों का हुआ ऐलान

चौहान अत्यंत पिछड़ी जाति से आते हैं। विधान परिषद उपचुनाव में उनका जीतना लगभग तय माना जा रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें उम्मीदवार बनाने का भाजपा का फैसला राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है। पार्टी ने मंगलवार को एक बयान में कहा था कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद उपचुनाव के लिए केंद्रीय चुनाव समिति ने दारा सिंह चौहान के नाम को स्वीकृति दी है । इस सीट के लिए उपचुनाव 30 जनवरी को होगा।










संबंधित समाचार