सिसवा नगर के मृतक प्रमोद यादव के घर पहुंचे पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल, सपा डेलिगेशन ने पीड़ितों को दिया ये आश्वासन
महराजंगज जनपद के सिसवा नगर में मृतक प्रमोद यादव के परिजनों से पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
महराजगंज: सिसवा नगर पालिका कस्बे के वार्ड नम्बर 18 लक्ष्मीबाई नगर के लोहेपार निवासी प्रमोद यादव की बीते बुधवार की रात भुजौली रेलवे क्रासिंग के पास रेलवे ट्रेक पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी। प्रमोद की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु के मामले को छह दिन हो गए लेकिन कोठीभार पुलिस उस मामले में खुलासा नहीं कर सकी है।
मृतक प्रमोद यादव के पुत्र अजीत यादव ने हत्या की आशंका जताई व पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री मंत्री सुशील टिबड़ेवाल सपा के प्रतिनिधिमंडल के साथ मृतक प्रमोद यादव के घर पहुंचे। पूर्व मंत्री ने शोकाकुल परिवार का ढ़ांढ़स बंधाया और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भी भरोसा दिलाया।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj के निचलौल में पहलवानों ने आजमाया दांव, पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने विजेताओं को किया सम्मानित
उनके साथ सपा जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता भी शामिल रहे।
पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने कहा कि प्रमोद यादव की मौत के मामले में पुलिस लापरवाही कर रही। अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं करना लापरवाही का नतीजा है।
इसके लिए उच्चाधिकारियों से मिलकर न्याय की मांग की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
Cyber Crime: महराजगंज में साइबर अपराधियों का तांडव, कर डाला ये बड़ा कांड
पीडित परिजनों से मिलने वालों में सपा नेता प्रवीण सिंह, जिला सचिव राकेश सिंह रिंकू, ईश्वर यादव, अमरनाथ यादव, हीरा लाल, संजय यादव, हरिद्वार गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।