पूर्व सांसद कृष्णा बोस का निधन
शिक्षक से राजनीतिज्ञ बनीं कृष्णा बोस का शनिवार सुबह निधन हो गया। वह 89 वर्ष की थीं और आयु संबंधी बीमारियों से ग्रसित थीं।
कोलकाता: शिक्षक से राजनीतिज्ञ बनीं कृष्णा बोस का शनिवार सुबह निधन हो गया। वह 89 वर्ष की थीं और आयु संबंधी बीमारियों से ग्रसित थीं।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि जादवपुर निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व तृणमूल कांग्रेस सांसद बोस कुछ समय से बीमार चल रही थीं।
यह भी पढ़ें: रणदीप सुरजेवाला के पिता और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शमशेर सिंह सुरजेवाला का निधन
यह भी पढ़ें |
कोलकाता में व्यक्ति ने मेट्रो के सामने कूद कर दी जान
उनके बेटे सुमंत्रा बोस ने बताया, ' वह आयु संबंधी बीमारियों से ग्रसित थीं। कुछ दिनों पहले उन्हें दूसरा स्ट्रोक आया था और वह आईसीयू में भर्ती थीं।'
Academic-turned-politician Krishna Bose died at a Kolkata hospital on Saturday due to age-related ailments. She was 89.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 22, 2020
कृष्णा बोस की शादी सुभाष चंद्र बोस के भतीजे शिशिर बोस से हुई थी।
यह भी पढ़ें |
West Bengal: टीएमसी नेता कुणाल घोष ने नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने पर कही ये बात, पढ़िए पूरी खबर
कृष्णा बोस सबसे पहले वर्ष 1996 में लोकसभा सांसद चुनी गईं और उसके बाद 1998 और 1999 में भी जीतकर लोकसभा पहुंचीं। बोस के दो बेटे सुगाता और सुमंत्रा के अलावा बेटी शर्मिला हैं। (भाषा)