Indira Gandhi: बलिदान दिवस पर शक्ति स्थल पहुंचे राहुल गांधी, पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि, कहीं ये बातें
बलिदान दिवस पर आज पूरी देश पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद कर रहा है। इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शक्ति स्थल पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: आयरन लेडी ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को आज उनके बलिदान दिवस पर पूरा देश याद कर रहा है। पुण्यतिथि पर इंदिरा गांधी को देश भर के नेताओं और दिग्गजों द्वारा श्रद्धाजंलि अर्पित की जा रही है। इस खास मौके पर कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने शक्ति स्थल पहुंचकर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि मेरी दादी अंतिम घड़ी तक निडरता से देश सेवा में लगी रहीं- उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणा स्त्रोत है। नारी शक्ति की बेहतरीन उदाहरण श्रीमती इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि।
कांग्रेस ने भी ट्वीट इंदिरा गांधी को याद किया और कहा कि उन्होंने ताकत का प्रतिनिधित्व किया। वह बलिदान की प्रतीक थीं। उन्होंने सेवा का अवतार लिया। भारत की आयरन लेडी, हमारी पहली महिला प्रधानमंत्री, एक सच्ची भारत रत्न, श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर एक अरब सलाम।
कांग्रेस पार्टी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर 31 अक्टूबर को देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर रविवार को कांग्रेस मुख्यालय में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।