Corona Positive: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हुए कोरोना वायरस पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

डीएन ब्यूरो

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। सोमवार दोपहर को प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। पढ़ें पूरी खबर..

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (फाइल फोटो)
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः देश में कोरोना की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कई नेता-अभिनेता भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों के लिए लखनऊ सीएमओ ने जारी किए नईं गाइडलाइन

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। सोमवार दोपहर को प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें | RIP Pranab Mukherjee: पंचतत्व में विलीन हुए प्रणब मुखर्जी, राजकीय सम्मान के साथ देश ने दी अंतिम विदाई


 
उन्होंने लिखा है- अस्पताल में किसी और प्रक्रिया के लिए गया था , मैं आज कोरोना पाजिटिव पाया गया हूं। मेरा उन सभी से अनुरोध है जो भी व्यक्ति पिछले सप्ताह मेरे संपर्क में आया है , वह स्वयं को आइसोलेट कर कोविड-19 की जांच करा लें।

यह भी पढ़ें: कोरोना से पीड़ित यूपी के कैबिनेट मंत्री को सांस लेने में तकलीफ, अस्पताल में भर्ती

यह भी पढ़ें | RIP Pranab Mukherjee: भारत रत्न प्रणब मुखर्जी को PM मोदी समेत देश के कई नेताओं की श्रद्धांजलि, देखें तस्वीरें..

प्रणब मुखर्जी के इस ट्वीट के बाद से कई नेताओं ने उनके जल्दी ठीक होने के लिए कामना  करनी शुरू कर दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है। उनके अलावा शिवराज सिंह चौहान, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान सहित कई नेताओं ने ट्वीट किया है।










संबंधित समाचार