RIP Pranab Mukherjee: भारत रत्न प्रणब मुखर्जी को PM मोदी समेत देश के कई नेताओं की श्रद्धांजलि, देखें तस्वीरें..
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आज आखिरी विदाई दी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ विशेष..
![प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पीएम मोदी](https://static.dynamitenews.com/images/2020/09/01/many-leaders-of-the-country-including-pm-modi-paid-tribute-to-pranab-mukherjee-see-photos/5f4de547ae0a3.jpeg)
नई दिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री प्रणब मुखर्जी का सोमवार को दिल्ली में निधन हो गया। प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद केंद्र सरकार ने 7 दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। आज उनको अंतिम विदाई और भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी जा रही है।
![](/images/2020/09/01/many-leaders-of-the-country-including-pm-modi-paid-tribute-to-pranab-mukherjee-see-photos/L6DYA4EZhZqMCUui62VtubVa4fUYcrIvOjsMvjpK.jpeg)
आर्मी हॉस्पिटल (आरएंडआर) से पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का पार्थिव शरीर उनके 10, राजाजी मार्ग स्थित सरकारी आवास पर लाया गया है। जहां पीएम मोदी सहित देश के कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढ़ें |
RIP Pranab Mukherjee: पंचतत्व में विलीन हुए प्रणब मुखर्जी, राजकीय सम्मान के साथ देश ने दी अंतिम विदाई
![](/images/2020/09/01/many-leaders-of-the-country-including-pm-modi-paid-tribute-to-pranab-mukherjee-see-photos/BF55EYYoefWyVZ8dv9sKABSGsgrl0NytY0pFVQQH.jpeg)
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के अलावा देश के कई नेताओं और दिग्गजों ने प्रणव दा के अंतिम दर्शन किये और पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
![](/images/2020/09/01/many-leaders-of-the-country-including-pm-modi-paid-tribute-to-pranab-mukherjee-see-photos/jeOqRee1NIWVGzDMV6UZuLUidQqIpsPmeG5Y2sm1.jpeg)
राहुल गांधी ने पूर्व राष्ट्रपति को दी श्रद्धांजलि।
![](/images/2020/09/01/many-leaders-of-the-country-including-pm-modi-paid-tribute-to-pranab-mukherjee-see-photos/RhLKnLIu1bYDuSXFzKi6RT0Pa5wFpybxfVd5GuSO.jpeg)
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी भी प्रणब दा को श्रद्धांजलि देने घर पहुंचे।
यह भी पढ़ें |
पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी को आज दोपहर दी जायेगी अंतिम विदायी, 12 बजे तक अंतिम दर्शन
भारतीय मूल के मशहूर ब्रिटिश उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें उत्कृष्ट व्यक्तित्व बताया और कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया।