पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने प्रेस वार्ता में कहा- महराजगंज में मतगणना के दौरान सपा कार्यकर्ता रहें पूरी तरह चौकस

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के एक निजी होटल में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने एक प्रेस वार्ता की और लोकसभा चुनाव के लिये मतगणना को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुस्तैद रहने को कहा। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता की और सपा कार्यकर्ताओं से मंगलवार को लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान मुस्तैद रहने को कहा।

उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में हुई धांधली भाजपा के भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा सबूत है। चंड़ीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी के दोहरे चरित्र को सुप्रीम कोर्ट ने उजागर किया।

श्री टिबड़ेवाल ने मतगणना के एक दिन पूर्व एक निजी होटल में प्रेसवार्ता की। उन्होंने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि लोकसभा के सातों चरण के चुनाव समाप्त हुए।

यह भी पढ़ें | महाराजगंज जिले की सबसे बड़ी राजनीतिक ख़बरः सिसवा सीट पर पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल सपा के उम्मीदवार घोषित

उन्होंने कहा कि शनिवार से ही एग्जिट पोल में बीजेपी की पूर्ण बहुमत के जीत का प्रसारण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए किसी भी स्तर पर जा सकती है, यह अब जनता भी समझने लगी है। 

यह भी पढ़ें | पत्रकार वार्ता: पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने कहा- मैं झूठ बोलने में नहीं काम करने में यकीन रखता हूं

प्रेस वार्ता में सपा के जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव और जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ उर्फ लल्ला यादव भी मौजूद रहे। 










संबंधित समाचार