महराजगंज: सिसवा नगर में पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने नौजवानों के काफिले संग दुकानदारों, व्यापारियों से किया जबरदस्त जनसंपर्क
समाजवादी प्रचार रथों की धुन "सपा का परचम गली-गली लहरायेगा" के बीच सिसवा नगर में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के पक्ष में नौजवानों के एक बड़े हुजुम ने एक-एक दुकानदारों से मिल सघन जनसंपर्क किया। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
सिसवा (महराजगंज): शुक्रवार को सिसवा नगर में एक-एक दुकानदारों, व्यापारियों, ठेले-खोमचे लगाने वाले गरीब दुकानदार भाईयों, ग्राहकों, कर्मचारियों, आम जनता, फल विक्रेताओं, स्वर्णकारों, फुटपाथ पर बैठ रोजी-रोटी कमाने वाले भाईयों, रिक्शा चालकों, टैम्पू चालकों, मोटरसाइकिल सवार नौजवानों और साइकिल सवारों से सिसवा विधानसभा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने मुलाक़ात की।
समाजवादी प्रचार रथों की धुन "सपा का परचम गली-गली लहरायेगा" के बीच सिसवा नगर में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के पक्ष में नौजवानों के एक बड़े हुजुम ने एक-एक दुकानदारों से मिल सघन जनसंपर्क किया।
यह भी पढ़ें |
सपा के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह को अखिलेश यादव ने बनाया 317 सिसवा विधानसभा का चुनाव प्रभारी
लंबे काफिले के साथ नगर भ्रमण का यह कार्यक्रम सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन से प्रारंभ हुआ।
जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम सुबह शुरु होकर देर रात तक चला।
इसकी सबसे खास बात यह रही कि काफिले के आगे और पीछे चल रहे समाजवादी प्रचार रथों से निकल रही गानों की धुन "सपा का परचम गली-गली लहरायेगा" ने प्रचार में जबरदस्त माहौल बना दिया।
कस्बे में व्यापारियों को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने कहा कि समाज का हर वर्ग आज महंगाई से परेशान है। जीएसटी और नोटबंदी ने व्यापारियों को सबसे अधिक चोट पहुंचायी है।
अगर हमें इन परेशानियों से निजात पाना है तो 2022 में सपा सरकार को जीताना होगा, जब अखिलेश यादव दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे तो फिर से व्यापारी और वैश्य समाज का सम्मान बढ़ाने का काम होगा।