देश के 4 हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस नियुक्त, गुजरात, जम्मू कश्मीर समेत इन उच्च न्यायालयों को मिले नये मुख्य न्यायाधीश, देखिये लिस्ट
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के बाद देश के चार हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस नियुक्त किये गये हैं। केंद्र ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के बाद देश के चार उच्च न्यायालयों में मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति हो गई है। केंद्र सरकार ने इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है।
केंद्र द्वारा जारी की अधिसूचना के मुताबिक गुजरात हाईकोर्ट, गुवाहाटी हाई कोर्ट, त्रिपुरा हाई कोर्ट और जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस की नियुक्ति की गई है।
यह भी पढ़ें |
Chief Justice of High Court: जल्द बदले जा सकते हैं कई हाई कोर्टों के चीफ जस्टिस, जानिये पूरा प्रस्ताव
हाई कोर्ट और चीफ जस्टिस की सूची
1. गुजरात हाईकोर्ट में जज सोनिया गिरिधर गोकानी को गुजरात हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया।
2. राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संदीप मेहता को गुवाहाटी हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया।
3. उड़ीसा हाईकोर्ट के जस्टिस जसवंत सिंह को त्रिपुरा हाईकोर्ट चीफ जस्टिस बनाया गया।
4. गुवाहाटी हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस एन कोटेश्वर सिंह को जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया।
यह भी पढ़ें |
सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के इस आदेश के खिलाफ तत्काल सुनवाई से किया इनकार
गुजरात हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस गोकानी 25 फरवरी को रिटायर होंगी। तब तक वो देश के सभी 25 हाई कोर्ट्स में इकलौती महिला चीफ जस्टिस होंगी।