पाकिस्तान के कराची में बहुमंजिला मॉल में आग लगने से चार लोगों की मौत
पाकिस्तान के कराची शहर में एक शॉपिंग और आवासीय मॉल में आग लगने से बुधवार शाम को चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कराची: पाकिस्तान के कराची शहर में एक शॉपिंग और आवासीय मॉल में आग लगने से बुधवार शाम को चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए।
कराची के महापौर मुर्तजा वहाब ने पुष्टि की है कि आयशा मंजिल इलाके में स्थित इमारत से अब तक तीन जले हुए शव बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें |
Pakistan: आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान, बलूचिस्तान में 15 की मौत , मची चीख-पुकार
हालांकि, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि चार शवों को सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है जबकि हादसे में झुलसे दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दमकल विभाग के अधिकारी हुमायूं खान ने कहा कि आग स्पष्ट रूप से भूतल पर लगी और तीन अन्य मंजिलों तक तेजी से फैल गई। दमकल विभाग की छह गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हैं।
यह भी पढ़ें |
Karachi Fire: मॉल में लगी भीषण आग; 11 लोगों की मौत, आधा दर्जन घायल, जानिये पूरी घटना