Uttar Pradesh: उधारी के पैसे वापस ना मिलने परेशान हुआ किसान दंपत्ति, बैठा भूख हड़ताल पर

डीएन ब्यूरो

कभी कभी नेकी का फल कड़वा भी होता है, इस कहावत को चरितार्थ करते हुये एक वाक्या पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली में सामने आया है पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


शामली: कभी कभी नेकी का फल कड़वा भी होता है, इस कहावत को चरितार्थ करते हुये एक वाक्या पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली में सामने आया है जहां एक किसान दंपत्ति ने गांव के ही एक व्यक्ति को बुरे हालात से उबारने के लिये बैंक से कर्ज लेकर मदद की मगर एवज में उसे शर्मिंदगी के साथ आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: यूपी रोडवेज की बेकाबू बस ने ली 3 बच्चों की जान, 4 लोग घायल, स्टैंड पर कोहराम के बाद चालक फरार

अब स्थितियां इस कदर खराब हो चुकी है कि दंपत्ति को अपने पैसे वापस लेने के लिये भूख हड़ताल में बैठना पड़ा है। दरअसल, शामली के झिंझाना क्षेत्र में एक किसान दंपत्ति ने बैंक से कर्ज लेकर पांच लाख रुपए गांव के एक व्यक्ति को दिए थे।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: तेज बारिश से खिले किसानों के चेहरे, उमस भरी गर्मी से भी मिली राहत

एक साल गुजरने के बाद भी आरोपी व्यक्ति ने पैसा नहीं लौटाया जिससे परेशान किसान दंपत्ति भूख हड़ताल पर आरोपी की व्यक्ति के घर की दहलीज पर बैठे हैं। पीड़ित दंपत्ति ने सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल कर गुहार लगाई है कि गांव के लोग हमारी मदद करें । पीड़ित दंपत्ति का धरना दो दिन से जारी है लेकिन पुलिस और प्रशासन के अधिकारी धरने से बेखबर हैं। (वार्ता)










संबंधित समाचार