यूपी में खेत में पानी देने गए किसान की अचानक हुई मौत, ग्रामीणों ने की सरकारी मदद की मांग
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में खेत में पानी देने गए किसान की मौत से लोगों के बीच सनसनी मच गई है। किसान अचानक खेत में बेहोश होकर गिर गया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
सिद्धार्थनगर: धान के खेत में पानी डालते समय एक किसान अचानक से बेहोश होकर गिर पड़ा। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत देखकर डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जहां पर उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: करंट लगने से युवक की हुई मौत, बिजली विभाग बनी अनजान
यह भी पढ़ें |
सिद्धार्थनगर में भीषण हादसा, लोडेड ट्रेलर पलटा, 1 की मौत-कई गंभीर
मिली जानकारी के मुताबिक मोहाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत बर्डपुर टोला सूर्यकुड़िया निवासी रामजीत सहानी बारिश ने होने की वजह से खेत में पानी चला रहा था। अचानक उसको उल्टी हुई और वो बेहोश होकर हो कर गिर गया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें: महिला ने लगाया डीपीआरओ समेत पांच पर दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा हुआ दर्ज
यह भी पढ़ें |
सिद्धार्थनगर: सांप के काटने से सगे भाई बहन की मौत, परिवार में मचा कोहराम
इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। डॉक्टरों ने बताया कि रामजीत की मौत ब्रेन हैमरेज के कारण हुई है। रामजीत की मौत से घर में मातम का माहौल बना हुआ है। रामजीत का परिवार खेती करके ही अपना गुजारा करता था। ग्रामीणों ने सरकारी सहायता दिलाये जाने की मांग की है।