नीरव मोदी को लंदन की कोर्ट ने जमानत से किया इनकार, 24 मई को अगली सुनवाई

डीएन ब्यूरो

शुक्रवार को नीरव मोदी की विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट में पेशी हुई थी। जज एम्मा अर्बथनॉट ने नीरव मोदी की जमानत याचिक पर दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनीं और पुलिस हिरासत बढ़ाने का फैसला सुनाया।

नीरव मोदी (फाइल फोटो)
नीरव मोदी (फाइल फोटो)


लंदन: हजारों करोड़ के कर्ज की धोखाधड़ी करने वाले भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी को लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट से आज भी राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने एकबार फिर उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी है। 

शुक्रवार को नीरव मोदी की ओर से दी गई जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। जबकि उसके वकील कोर्ट में पेश हुए। सुनवाई के दौरान जज एम्मा अर्बथनॉट ने नीरव मोदी की जमानत याचिक पर दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनीं और पुलिस हिरासत बढ़ाने का फैसला सुनाया। 

यह भी पढ़ें | Nirav Modi: भारत से भगोड़े नीरव मोदी जानिये कैसे पहुंचे लंदन की सबसे बड़ी भीड़भाड़ वाली जेल में, पढ़ें पूरा अपडेट

नीरव मोदी मामले में सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय के मुंबई प्रमुख को हटाया, प्रक्रिया पालन किए बिना जांच अधिकारी को हटाने का आरोप

कारें हुई नीलाम, ईडी को मिले 3.29 करोड़ रुपये 

वहीं भारत में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी की 13 जब्‍त कारों की बोली मंगाई गई। अभी तक 12 कारों की नीलामी पूरी हो गई है जिनसे ईडी को 3.29 करोड़ रुपये प्राप्‍त हुए हैं।

यह भी पढ़ें | चोरी के बाद सीनाजोरी पर उतरा नीरव मोदी, कहा- बैंक अब पैसे नहीं कर सकेगा वसूल

गौरतलब है कि हीरा कारोबारी नीरव मोदी पिछले साल जनवरी में पंजाब नैशनल बैंक घोटाले का पर्दाफाश होने से पहले ही भारत से भाग गया था। उसने पीएनबी के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से बैंक को 13 हजार करोड़ रुपये का चूना लगाया था। 

पीएनबी घोटाला केस के गवाहों को धमका रहा नीरव मोदी










संबंधित समाचार