चोरी के बाद सीनाजोरी पर उतरा नीरव मोदी, कहा- बैंक अब पैसे नहीं कर सकेगा वसूल

डीएन संवाददाता

देश के बैकिंग इतिहास के सबसे बड़े घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी चोरी के बाद अब सीनाजोरी पर उतर आया है। घोटाले पर पहली बार बात करते हुए उसने अपने बयान में कहा है कि बैंक द्वारा मामले को सार्वजनिक कर दिए जाने के बाद बात काफी बिगड़ गई है।

नीरव मोदी (फाइल फोटो)
नीरव मोदी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश के बैकिंग इतिहास के सबसे बड़े घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी चोरी के बाद अब सीनाजोरी पर उतर आया है। घोटाले पर पहली बार बात करते हुए उसने अपने बयान में कहा है कि बैंक द्वारा मामले को सार्वजनिक कर दिए जाने के बाद बात काफी बिगड़ गई है और बैंक ने पैसे वसूलने के सारे रास्ते बंद कर लिये हैं। इसके अलावा उसने अपने बयान में कहा है कि बैंक ने बकाया राशि को ज्यादा बताया है, जबकि बकाया राशि काफी कम है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: कांग्रेस ने नीरव मोदी के घोटाले को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना

बैंक को 15-16 फरवरी को लिखे एक पत्र में नीरव मोदी ने दावा किया है कि उसकी कंपनियों पर बैंक का बकाया 5,000 करोड़ रुपये से कम है। उसने अपने पत्र में लिखा कि 'गलत तौर पर बताई गई बकाया राशि से मीडिया में होहल्ला हो गया और परिणाम स्वरूप तत्काल तौर पर खोज का काम शुरू हो गया और परिचालन भी बंद हो गया। इससे समूह पर बैंक के बकाया को चुकाने की हमारी क्षमता खतरे में पड़ गई है।'

यह भी पढ़ें | UP: जौनपुर के पंजाब नेशनल बैंक में 1.60 करोड़ रुपये का घोटाला, कैशियर निलंबित, जानिये घोटाले की पूरी कहानी

वहीं आप को बता दें कि नीरव अपने परिवार समेत जनवरी के पहले हफ्ते में ही देश छोड़कर भाग गया था। उसने बैंक पर आरोप लगाते हुए कहा, '13 फरवरी को की गई मेरी पेशकश के बावजूद बकाया को तत्काल पाने की हड़बड़ी में की गई। कार्रवाई ने मेरे ब्रैंड और कारोबार को तबाह कर दिया और इससे अब बकाया वसूलने की आपकी क्षमता सीमित हो गई है।' जांच एजेंसियां घोटाला सामने आने के तुरंत बाद से ही उसकी संपत्तियों और ठिकानों पर कार्रवाई में लगी हुई हैं। जिसके बाद से अभी तक नीरव की 5716 करोड़ की संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं।










संबंधित समाचार