तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित
कालीकट से दम्मम जा रहे एक विमान को हाइड्रोलिक उपकरण खराब होने के कारण राज्य की राजधानी की ओर मोड़े जाने के बाद शुक्रवार को यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
तिरुवनंतपुरम: कालीकट से दम्मम जा रहे एक विमान को हाइड्रोलिक उपकरण खराब होने के कारण राज्य की राजधानी की ओर मोड़े जाने के बाद शुक्रवार को यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई।
हवाई अड्डे के सूत्रों के मुताबिक, विमान दोपहर 12.15 बजे हवाई अड्डे पर उतरा।
यह भी पढ़ें |
केरल: तिरुवनंतपुरम के एक फ्लैट में मेडिकल की छात्रा मृत पाई गई
सूत्रों ने कहा कि 182 यात्रियों को लेकर जा रही एइर-इंडिया एक्सप्रेस आईएक्स 385 उड़ान का पिछला हिस्सा कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह उड़ान भरने के दौरान रनवे से टकरा गया।
सूत्रों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि सुरक्षित उतरने के लिए अरब सागर के ऊपर ईंधन निकालने के बाद विमान हवाई अड्डे पर उतरा।
यह भी पढ़ें |
Weather Alert: भारी बारिश के चलते केरल के कई शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी, जानिये मौसम का ताजा हाल
इस दौरान हवाई अड्डा प्रबंधन ने पूर्ण आपात स्थिति घोषित कर दी।