G20 summit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स एक्स पर बदली DP, भारत मंडपम की तस्वीर लगाई

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ‘एक्स’ पर अपनी डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) बदलकर जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम की तस्वीर लगा दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

प्रधानमंत्री ने एक्स पर बदली DP
प्रधानमंत्री ने एक्स पर बदली DP


नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ‘एक्स’ पर अपनी डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) बदलकर जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम की तस्वीर लगा दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तस्वीर में एक चमकदार रोशनी वाला भरत मंडपम दिखाई दे रहा है, जिसमें नटराज की मूर्ति स्थापित है।

यह भी पढ़ें | Independence Day: पीएम मोदी ने देश की जनता से सोशल मीडिया पर ये काम करने की अपील की, जानिये पूरा अपडेट

मोदी ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बदली है और तिरंगे की जगह ‘नमस्ते’ करते हुए अपनी तस्वीर लगाई है।

जी20 शिखर सम्मेलन नौ और 10 सितंबर को दिल्ली में होना है। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत विकासशील और विकसित देशों के अन्य नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें | 7th Indian Mobile Congress: 27 अक्टूबर से शुरू होगा इंडियन मोबाइल कांग्रेस इवेंट, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, जानिये पूरा अपडेट










संबंधित समाचार