यूपी में चोरी व चेन स्नैचिंग गैंग ने मचाया आतंक, पुलिस ने लिया ये एक्शन
लालगंज थाना क्षेत्र में चोरी व चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाला 6 लोगों का एक गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: जिले की लालगंज कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां कोतवाली क्षेत्र में चोरी,चेन स्नेचिंग व छिनैती सहित अन्य घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गैंग के गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।इनके पास से चोरी किया हुआ सामान व घटना प्रयुक्त गाड़ी भी पुलिस ने बरामद किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एएसपी संजीव कुमार सिन्हा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया की लालगंज पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में होने वाली चोरी व चैन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह की दो महिला समेत 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। लालगंज थाना क्षेत्र के ही रहने वाली बानो पत्नी मोहम्मद शमी ने थाने पर शिकायती पत्र दिया था कि वह गांधी चौराहे से चिकमंडी के लिए ई-रिक्शा में बैठने आई।
यह भी पढ़ें |
Crime in Raebareli: रायबरेली में शादी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला से होता रहा दुष्कर्म
कुछ अज्ञात महिलाएं एवं अज्ञात पुरुष ई-रिक्शा में बैठने के लिए झगड़ने लगे और आपस में धक्का मुक्की करने लगे। इस बीच उनके गले से सोने की चेन उक्त अज्ञात लोग चोरी करके फरार हो गए। काफी तलाश करने के बाद जब चैन का कोई पता नहीं चला तो थाने पर शिकायत की गई थी। इसी शिकायत को लेकर पुलिस ने अभियान चलाते हुए मुखबिर खास की सूचना पर पहुंचकर अभियुक्त सुमन उर्फ नीलम, रेशमा बिरजू उर्फ चुलबुल,आकाश कन्हैया प्रसाद, मनोज कुमार को चोरी के समान के साथ थाना क्षेत्र के तौधकपुर मोड के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि यह शातिर गैंग चार पहिया वाहन से अपने साथियों के साथ भीड़भाड़ वाले बाजार या मंदिर में जाकर महिलाओं की निगरानी कर मौका पाकर सोने का सामान, चैन, झुमका आदि चुरा लेते थे।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह गैंग थाना लालगंज क्षेत्र के अंतर्गत वाले बाल्हेमऊ मंदिर में कई महिलाओं के साथ चोरी करने के लिए प्रयास किया लेकिन पुलिस की उपस्थिति की वजह से यह लोग असफल रहे।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली में जिंदा जलने से बचे पुलिसकर्मी, सिरफिरे के तांडव से हड़कंप, जानिये पूरा मामला
गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्त गोरखपुर,आजमगढ़ जनपद के रहने वाले हैं। जिनके पास से एक सोने की चेन, 9475 रुपए व एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की गई है।