लुटेरों के गिरोह ने जौहरियों से 1.8 करोड़ रुपये का सोना लूटा, जानिये पूरी वारदात

डीएन ब्यूरो

केरल के त्रिशूर रेलवे स्टेशन के पास कथित तौर पर चार लोगों के एक समूह ने जिले के दो जौहरियों से करीब 1.8 करोड़ रुपये मूल्य का सोना लूट लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


त्रिशूर: केरल के त्रिशूर रेलवे स्टेशन के पास कथित तौर पर चार लोगों के एक समूह ने जिले के दो जौहरियों से करीब 1.8 करोड़ रुपये मूल्य का सोना लूट लिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि त्रिशूर निवासी दोनों जौहरी शुक्रवार की रात रेलवे स्टेशन जा रहे थे तभी एक गिरोह ने उन्हें रोक लिया और उनका आभूषणों से भरा बैग छीन लिया।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में अपराधों की बाढ़, बेखौफ बदमाशों ने पुलिसिया इकबाल को दी खुलेआम चुनौती, बृजमनगंज में ज्वेलरी शॉप से लाखों की लूट

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लूटे गये सोने के आभूषणों का वजन करीब 3.2 किलोग्राम है।

पुलिस ने बताया कि दोनों जौहरी साझेदार हैं और शहर में अपना कारोबार चला रहे हैं। पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें | यूपी के आगरा में बड़ी वारदात: गोल्ड लोन कंपनी से 17 Kg सोना और नकदी ले उड़े हथियारबंद बदमाश, स्टाफ को बनाया बंधक










संबंधित समाचार