Crime in Rajasthan: कोटा में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, चार NEET स्टूडेंट्स गिरफ्तार
राजस्थान के कोटा में 16 वर्षीय किशोरी के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में बृहस्पतिवार को चार कोचिंग छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कोटा: राजस्थान के कोटा में 16 वर्षीय किशोरी के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में बृहस्पतिवार को चार कोचिंग छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: तमंचे के बल पर किशोरी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म; एक गिरफ्तार
यह भी पढ़ें |
Kota: कोटा में NEET की तैयारी कर रही छात्रा लापता, टेस्ट देने निकली थी
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कोटा महिला उत्पीड़न प्रकोष्ठ की सहायक पुलिस उपाधीक्षक उमा शर्मा ने बताया कि सहपाठियों ने पाया कि किशोरी अवसाद से पीड़ित है और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जिसके बाद उसे परामर्श के लिए भेजा गया। इस दौरान उसने घटना की जानकारी दी।
शर्मा ने बताया कि घटना 10 फरवरी की है और पीड़ित छात्रा यहां एक कोचिंग सेंटर में राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: कोटा में एक और छात्र ने की आत्महत्या, जानिए पूरा मामला
यह भी पढ़ें: फतेहपुर में दलित किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, दोनों आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि किशोरी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉस्को) अधिनियम की धाराओं के तहत सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया और चार आरोपियों को हिरासत में लिया है।