रायबरेली: मंदिर से चोरी प्राचीन मूर्तियां बरामद, तीन चोर गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

थाना शिवगढ़ में हुई प्राचीन मूर्तियों की चोरी के मामले में पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पकड़े गए अभियुक्त
पकड़े गए अभियुक्त


रायबरेली: पुलिस ने कुटी मंदिर से चोरी प्राचीन मूर्तियों के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। बरामद मूर्तियों में भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की अति प्राचीन और बेशकीमती मूर्तियां शामिल हैं।

शिवगढ़ थाना क्षेत्र का मामला

यह भी पढ़ें | Raebareli: नाम बदलकर युवती से छल, बाद में शादीशुदा जिंदगी भी बर्बाद, जानिये पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना शिवगढ़ थाना क्षेत्र के कुटी मंदिर की है, जहां 27 मार्च को चोरों ने मंदिर से श्री राम, सीता और लक्ष्मण की मूर्तियां चुरा ली थीं। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद बाराबंकी से तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की गई मूर्तियों के अलावा वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की गई है।

चार चोरों में से तीन गिरफ्तार, एक फरार

यह भी पढ़ें | Crime in Raebareli: रायबरेली में दो पक्षों में खूनी संधर्ष, आधा दर्जन से अधिक घायल

एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले में चार लोग शामिल थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर एसओजी और संबंधित थाने की संयुक्त टीम गठित की। जांच के बाद तीन आरोपियों जगेसर (निवासी खानपुर धरहरा, थाना सतरिख), चंद्रशेखर (निवासी बुधनई, थाना कोठी) और अमित कुमार (निवासी लोनी कटरा, जिला बाराबंकी) को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि चौथा आरोपी रिंकू (निवासी बड़ौरा, थाना लोनी कटरा, जिला बाराबंकी) अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने इनके पास से कुल पांच प्राचीन मूर्तियां बरामद की हैं।

 










संबंधित समाचार