महराजगंज: विद्यालय के पास कूड़े का अंबार, आंखें मूंद निकल जाते जिम्मेदार, पढ़िये पूरी रिपोर्ट

डीएन संवाददाता

महराजगंज जिले के फरेंदा बुजुर्ग स्थित प्राथमिक विद्यालय के बगल में भारी मात्रा में कूड़े का अंबार लगा हुआ है जो कि बीमारियों को भी दावत दे रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर

विद्यालय के पास लगा कूड़े का अंबार
विद्यालय के पास लगा कूड़े का अंबार


महराजगंज: फरेंदा विकासखंड के फरेंदा बुजुर्ग में स्थित प्राथमिक विद्यालय के बगल में भारी मात्रा में कूड़े का अंबार लगा हुआ है। आश्चर्य की बात तो यह है कि इस मार्ग से जिम्मेदारों का हमेशा आना जाना लगा रहता है लेकिन किसी का ध्यान इस गंदगी पर नहीं जाता है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज नगर पालिका परिषद के इन दो वार्डों के लोग आखिर क्यों हैं परेशान, पढ़िये ये पूरी रिपोर्ट

यह भी पढ़ें | महराजगंज: बेहतर शिक्षण व सामाजिक कार्यों के लिये प्रधानाध्यापक का सम्मान

स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा भी यहां की साफ-सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। इस गंदगी से बीमारियां भी पनप रही हैं। जिसकी चपेट में विद्यालय के बच्चे कभी भी आ सकते हैं। क्यूकी बच्चे इसी गंदगी के बगल से हो कर प्रतिदिन विद्यालय में पढ़ने जाते हैं। यहां से उठने वाली बदबू से भी बच्चे परेशान रहते हैं।

यह भी पढ़ें: बड़ों की लड़ाई के कारण स्कूली बच्चे रहे भूखे, प्रधानाध्यापक निलंबित, प्रधान का खाता सीज, जानिये पूरा मामला

यह भी पढ़ें | महराजगंज: नौनिहालों को तय हिसाब से नहीं मिल रहा मिड डे मील, सरकारी लापरवाही से स्कूल में गंदगी ने भी पसारे पांव

क्या बोले प्रधानाध्यापक?

प्रधानाध्यापक का कहना है कि विद्यालय परिसर हमेशा साफ-सुथरा रखा जाता है। बाहर यदि कचरा है तो इसकी जानकारी नहीं है। अब तक किसी ने शिकायत भी नहीं की। शीघ्र ही सफाई कराने की व्यवस्था की जाएगी।










संबंधित समाचार