महराजगंज: आज से खुलेंगे सरकारी और निजी स्कूल, पहला दिन रहा शिक्षा के प्रति जागरूकता के नाम

डीएन ब्यूरो

गर्मी की छुट्टी समाप्त हो चुकी है आज से जिले के सारे स्कूल खुल चुके हैं। आज 1 जुलाई है सरकार की स्कूल खोलने के कड़े निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं और विद्यालय में फिर 2019 के सत्र का पठन-पाठन का कार्यक्रम शुरू करने का निर्देश हो चुका।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


महराजगंज: आज जब डाइनामाइट की टीम ने 1 जुलाई में कुछ प्राथमिक और प्राइमरी इंग्लिश मीडियम स्कूलों का दौरा किया तो वहां पर बच्चों के आने-जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। साथ ही लोग अपने बच्चों के एडमिशन के लिए भी लाइनों में नजर आने लगे हैं।  

यह भी पढ़ें | महराजगंज: विद्यालय के पास कूड़े का अंबार, आंखें मूंद निकल जाते जिम्मेदार, पढ़िये पूरी रिपोर्ट

आपको बता दें कि विकासखंड के मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय प्राथमिक उच्च माध्यमिक विद्यालय आज से खुल चुके हैं जहां पर पठन-पाठन के कार्यक्रम 2019 सत्र शुरू हो चुका है। 

बच्चों की उपस्थिति 1 जुलाई से शुरू हो चुकी है। इस दौरान स्कूल के टीचर और प्रिंसिपल बच्चों की पढ़ाई और साफ-सफाई को लेकर ध्यान रखेंगे। कुछ दिन पहले अभी बीआरसी  में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा एक बीआरसी की मीटिंग की गई थी जिसमें उन्होंने कड़ी से कड़ी निर्देश दिया था कि बच्चों के बैठने की व्यवस्था तथा  विद्यालय के प्रांगण की साफ-सफाई पेयजल की व्यवस्था विशेष ध्यान रखा जाए स्कूल पर इस विशेष व्यवस्था को ध्यान नहीं रखा गया दौरे में निश्चित रूप से उनके ऊपर कारवाई की जाए।

यह भी पढ़ें | महराजगंज से बहुत बड़ी खबर.. इंग्लिश मीडियम स्कूल में लड़कियों के बाथरुम में चोरी से लगाया कैमरा










संबंधित समाचार