Team India New Coach: वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम के लिए बड़ी खबर... गौतम गंभीर बने नए हेड कोच, राहुल द्रविड़ की जगह ली
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को भारतीय टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को भारतीय टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी। गंभीर अब राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया था। ऐसे में बोर्ड को नए कोच की तलाश थी। इस पद के लिए पहले ही इंटरव्यू हो चुके थे।
जय शाह ने एक्स पर लिखा, "मुझे गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच के रूप में स्वागत करने हुए बेहद खुशी हो रही है। आधुनिक क्रिकेट तेजी से विकसित हुआ है और गौतम ने इस बदलते समय को करीब से देखा है। अपने पूरे करियर में कठिनाइयों का सामना करने और विभिन्न भूमिकाओं में शानदार प्रदर्शन करने के बाद, मुझे विश्वास है कि गौतम भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए एक सही व्यक्ति हैं।
यह भी पढ़ें |
IPL 2023: सिराज को फोन कर व्यक्ति ने मांगी RCB की अंदर की जानकारी, क्रिकेटर ने की BCCI से शिकायत
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 का खिताब अपने नाम किया था। गंभीर इस विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने दोनों ही टूर्नामेंट के फाइनल में अहम पारी खेली थी। टी20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल में उन्होंने 54 गेंदों पर 75 रन जड़ दिए थे। वनडे विश्व कप 2011 के फाइनल में उन्होंने 122 गेंदों पर 97 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी।
गौतम गंभीर की कप्तानी में 2014 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दूसरी बार आईपीएल का खिताब जीता था। आईपीएल 2022 में गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर थे। पहले ही साल टीम प्लेऑफ में पहुंची थी। आईपीएल 2024 से पहले गंभीर कोलकाता नाइटराइडर्स से जुड़े थे। इस साल KKR ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें |
Gautam Gambhir News: जानिए कितनी होगी भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर की सैलरी