वाराणसी: जर्मन राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर ने किया सारनाथ म्यूजियम का दीदार

डीएन ब्यूरो

जर्मन के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टाइन मायर ने वाराणसी में सारनाथ स्थित म्यूजियम का दीदार किया। वाराणसी दौरे के दौरान वो काशी की प्रचीन संस्कृति से काफी प्रभावित हुए। पूरी खबर..



वाराणसी: जर्मन के राष्ट्रपति  फ्रैंक वाल्टर स्टाइन मायर आज अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। जहां वे भारतीय संस्कृति, प्रचीन कलाकृति और परंपराओं से रूबरु हुए। फ्रैंक वाल्टर एयरपोर्ट से सीधे भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ पहुंचे। जर्मन राष्ट्रपति का यहां भव्य स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें | ज्ञानवापी केसः श्रृंगार गौरी मामले की वादी राखी सिंह ने राष्ट्रपति से मांगी 'इच्छामृत्यु', चिट्ठी में साथियों पर लगाए गंभीर आरोप,जानिये पूरा मामला

 जर्मन राष्ट्रपति ने सबसे पहले सारनाथ स्थित म्यूजियम का दीदार किया और लगभग 20 मिनट तक म्यूजिम में बौद्ध कलाकृति से जुडी कलाओं को निहारा। 

यह भी पढ़ें | विद्यार्थी लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन मूल्यों को अपनाएं: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

सारनाथ म्यूजियम में भगवान बुद्ध और बोधिसत्व की मूर्तियों के रूप में बौद्ध शिल्प का समृद्ध  खजाने को देख राष्ट्रपति  फ्रैंक वाल्टर स्टाइन मायर अभिभूत हो गए। म्यूजियम के दीदार के बाद वे सारनाथ स्थित बौद्ध मंदिर पहुंचे, जहाँ उन्होंने भगवान बुद्ध की अस्थियों के दर्शन किये और सारनाथ का भ्रमण भी किया। 










संबंधित समाचार