Ghaziabad: गाजियाबाद में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में धमाका, एक के बाद एक ब्लास्ट से दहला इलाका

डीएन ब्यूरो

यूपी के गाजियाबाद में एक गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में शनिवार को धमाके की बड़ी खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी भीषण आग
गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी भीषण आग


गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में शनिवार को भीषण आग हादसा हो गया। टीला मोड़ थाने के भोपुरा के पास सिलेंडर से भरे एक ट्रक में धमाका हो गया। एक के बाद एक सिलेंडर फटने लगे। सूचना पर पहुची फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। 

जानकारी के अनुसार दिल्ली-वजीराबाद रोड पर एक एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। इस ट्रक में करीब 150 सिलेंडर थे। कुछ ही सेकंड में इस आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। पूरा इलाका आग की उंची-उंची लपटों से लाल हो गया। 

आग पर काबू करते दमकल कर्मी

लोगों ने बताया कि करीब दो सो तीन किलोमीटर दूर तक धमाकों की तेज आवाज जा रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों की टीम भी शुरुआती दौर में ट्रक के पास नहीं जा सकी। दरअसल एक के बाद एक धमाके हो रहे थे। गनीमत रही कि ट्रक चालक और हेल्पर समय रहते भाग निकला। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि सूचना पर फायर ब्रिगेड के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन लगातार सिलेंडर फटने के कारण फायर ब्रिगेड कर्मी ट्रक तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में रोडवेज बस बनी आग का गोला, जानिए कैस हुआ हादसा

सीएफओ राहुल कुमार ने कहा कि सिलेंडर विस्फोट की आवाज आसपास के कई किलोमीटर तक सुनी जा रही थी। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है।

पार्षद ओम पाल भाटी का कहना है कि यह घटना सुबह करीब 3.30 बजे हुई और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस और अग्निशमन टीमों ने आग पर काबू पा लिया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि सुबह करीब 4.35 बजे हमें एलपीजी सिलिंडर से लदे ट्रक में आग लगने की सूचना मिली। दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। पुलिस ने आसपास के घरों को खाली करा लिया। आग कई घरों तक फैल गई थी। 3 घरों और कुछ वाहनों में आग पूरी तरह से बुझ गई है।  

आसपास के लोगों ने बताया हादसा इतना भयानक था कि आसपास के 2-3 किमी तक सिलेंडर फटने के धमाकों की और आग के लपटें दिखायी दे रही थी। 

यह भी पढ़ें | Rae Bareli: टायर फटने से एथेनॉल से भरे ट्रक में लगी आग

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 










संबंधित समाचार