फतेहपुर: बीमारी से तंज युवक ने खुद को मारी गोली, गांव में पसरा मातम
फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सेवरा मऊ गांव में एक युवक ने बीमारी से परेशान होकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: गाजीपुर थाना क्षेत्र के सेवरा मऊ गांव में एक युवक ने बीमारी से परेशान होकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान 32 वर्षीय शंभु के रूप में हुई। परिवारवालों ने बताया कि शंभु पिछले काफी समय से बीमारी से परेशान था। गुरुवार शाम वह घर के बाहर बैठा था। इसी दौरान गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार वाले दौड़े तो देखा कि शंभु खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था और पास में तमंचा रखा हुआ था।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: शॉर्ट सर्किट से घर के बाहर खड़ी कार में लगी आग, हुई खाक
मृतक की मां ने बताया कि शंभु शाम को दवा लेकर घर लौटा था। उसने दवा पीने के लिए पानी मांगा। पानी देने के बाद जैसे ही हम घर के अंदर गए, तभी गोली चलने की आवाज आई। बाहर आकर देखा तो बेटा जमीन पर पड़ा था।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: प्रधान ने चकरोड पर अवैध कब्जा हटाने की लगाई गुहार, जानें पूरा मामला
थाना प्रभारी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक युवक ने खुद को गोली मार ली है। मौके पर पहुंचकर जांच की गई। परिजनों ने बीमारी के कारण आत्महत्या की बात कही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।
घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। ग्रामीणों का कहना है कि शंभु काफी समय से बीमार था और आर्थिक तंगी के कारण वह इलाज सही तरीके से नहीं करा पा रहा था।