Ghaziabad : लिव-इन पार्टनर से शादी कर फंसी प्रेमिका, लड़के का खौफनाक इरादा सामने आया
यूपी के गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है, जहां प्रेमी ने महिला के साथ किया दुश्कर्म। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िए पूरी खबर

गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने अपने लिव-इन पार्टनर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि उसके लिव-इन पार्टनर ने उसे दिखावे के लिए शादी करने और अपने दोस्तों से संबंध बनाने के लिए दबाव डाला। जब युवती ने इन सभी बातों का विरोध किया, तो आरोपी ने उसकी मारपीट भी की। पीड़िता ने इस मामले में पुलिस से मदद मांगी और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लिव-इन रिलेशन पार्टरन ने किया ऐसा काम
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, वह एक साल तक अवंतिका में रहने वाले विकास त्यागी के साथ लिव-इन रिलेशन में रही। जब उसने विकास से शादी के लिए कहा, तो उसने मना कर दिया और मारपीट की। इसके बाद युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद विकास और उसके परिवारवालों ने शादी के लिए हामी भर दी।
यह भी पढ़ें |
Ambedkar Nagar: इश्क का खौफनाक रूप, प्रेमी संग मिलकर महिला ने किया ऐसा घिनौना काम
युवती ने लगाए गंभीर आरोप
पीड़िता का कहना है कि शादी के बाद विकास ने उसे अपने दोस्त वैभव चौहान के साथ मिलकर एक पत्र तैयार कराया, जिसमें लिखा गया कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है। युवती ने आरोप लगाया कि विकास ने कई बार उसे अपने दोस्तों से शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा, और जब उसने मना किया तो उसके साथ मारपीट की गई।
मामले की जांच में जुटि पुलिस
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में सुलझी दो साल पुरानी हत्या की गुत्थी, आरोपी को मिली 7 साल की सजा
युवती का यह भी कहना है कि विकास ने उसे बताया था कि उसने केवल पुलिस मुकदमे से बचने के लिए शादी की। पुलिस ने अब इस गंभीर मामले की जांच शुरू कर दी है, और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।