Raebareli News: रायबरेली में युवक ने चचेरे भाई को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में एक युवक ने रंजिश में आकर अपने ही चचेरे भाई पर पेट्रोल डालकर उस पर आग लगा दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक युवक ने मंगलवार की रात रंजिश में अपने चचेरे भाई को जिंदा जला दिया। गंभीर हालत में युवक को सीएचसी रेफर किया गया, जहाँ से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया है। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी ने को गिरफ्तार कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह मामला थाना सलोन के अत्ता नगर का है। यहां तलाक शुदा पत्नी से विवाद को लेकर उपजी रंजिश में एक युवक ने अपने ही चचेरे भाई को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: दंबगों ने लेखपाल पर झोंकी फायर, जानिये पूरी घटना
अत्ता नगर गांव के गुलाब चंद्र नाम के युवक कि शादी डीह थाना क्षेत्र के बुढबारा गांव निवासिनी रामावती के साथ हुई थी। पति से विवाद के बाद रामावती ने गुलाब चंद्र को वर्ष 2017 में तालाक देकर उसके भाई मातादीन के साथ विवाह कर लिया। तभी से मातादीन प्रजापति परिवार के साथ मुम्बई में रहने लगा। कुछ दिनों पहले से घर बनवाने के लिए मातादीन मुंबई में परिवार को छोड़कर अत्ता नगर गांव आया हुआ है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार कि देर रात मामूली कहासुनी होते ही ग़ुलाब चंद्र ने पेट्रोल डालकर अपने चचेरे भाई महराजदीन को आग लगा दी और मौके से भाग निकला। पड़ोसियों ने किसी तरह आग बुझा कर पुलिस को सूचना दी। जिला अस्पताल में मातादीन कि हालत गम्भीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: बरेली मेंअभिनेत्री के बेटे की हत्या में नया मोड़, पुलिस का बड़ा खुलासा
सीओ सलोन प्रदीप कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी गुलाब चंद्र को हिरासत में ले लिया है।