Gaziabad News : अचानक गाजियाबाद के विधायकनंद किशोर गुर्जर अस्पताल में भर्ती, जानें क्या है पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

गाजियाबाद के विधायक नंद किशोर गुर्जर चक्कर खाकर गिर पडे । जांच के लिए उन्हे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गय़ा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

नंद किशोर गुर्जर चक्कर खाकर गिर पडे
नंद किशोर गुर्जर चक्कर खाकर गिर पडे


गाजियाबाद : यूपी के गाजियाबाद में कलेक्ट्रेट में लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर की हालत में थोड़ा सुधार हुआ है। रक्तचाप में गिरावट के कारण चक्कर आने के बाद उन्हें नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत अब बेहतर है, लेकिन उन्हें अभी भी इमरजेंसी में कड़ी निगरानी में रखा गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार किशोर गुर्जर समाजवादी पार्टी के सांसद द्वारा राणा सांगा पर की गई टिप्पणी के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट आए थे। ज्ञापन सौंपते समय अनशन के छठे दिन उनका रक्तचाप गिर गया और वे कमजोर हो गए तथा उन्हें चक्कर आने लगे। जानकारी के अनुसार विधायक कलश यात्रा पर पुलिस कार्रवाई से नाराज होकर अनशन पर बैठे थे। 

नंद किशोर गुर्जर ने पुलिस विभाग पर लगाए गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: इन्वेस्ट यूपी’ में गड़बड़ी के आरोप, IAS अधिकारी अभिषेक प्रकाश का निलंबन

विधायक गुर्जर ने प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर पुलिस विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्र में उन्होंने दावा किया है कि पुलिस अधिकारी जातीय तनाव पैदा कर रहे हैं और हालात को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

जिला अधिकारियों पर राजनीति करने का आरोप

गुर्जर ने पत्र में कहा कि जिला अधिकारी अपनी सामान्य जिम्मेदारियां छोड़कर राजनीति में उलझ गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गाजियाबाद के कुछ उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने कलश यात्रा को रोका और इस दौरान सांस्कृतिक वस्तुओं को नुकसान पहुंचाया। इस कृत्य के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की पहचान कर उनके खिलाफ सांप्रदायिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | UP के लालगंज में भीषण सड़क हादसे का कहर, गांव में पसरा मातम

विधायक ने पुलिस कमिश्नर और एसीपी ने जमकर घेरा

विधायक ने आरोप लगाया कि उन्होंने पुलिस कमिश्नर और एसीपी पर सीधा हमला किया है। उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों ने उनके विरोधियों को बुलाकर उनके खिलाफ बयान देने का दबाव बनाया है। गुर्जर के मुताबिक जो लोग जानबूझकर बयान देने से मना कर रहे हैं, उन्हें जेल भेजने की धमकी दी जा रही है। ऐसा ही एक उदाहरण देते हुए विधायक ने लिखा कि एक एसीपी जो नशे में धुत था और खुद श्री राम कथा के कार्यक्रम में बाधा डालने आया था, उसने लोनी के व्हाट्सएप ग्रुपों में उनके खिलाफ वीडियो और फोटो फैलाए हैं।

विधायक नंदकिशोर गुर्जर की इस हालत ने क्षेत्र में राजनीतिक हलचल मचा दी है और अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि वह कितने समय तक भूख हड़ताल पर रहेंगे और उनकी सेहत में क्या बदलाव आता है। साथ ही पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल भी चर्चा का विषय हैं।










संबंधित समाचार