Ghaziabad Police Action: लुटेरों के खिलाफ पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, किया बड़ा खुलासा; जानें क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लूटपाट की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पुलिस ने लूट की बढ़ती घटनाओं पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। फोन, पर्स और चेन स्नेचिंग के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे पुलिस प्रशासन चिंता में है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद पुलिस ने लुटेरों को सख्त सजा दिलाने के लिए सघन अभियान चलाने का फैसला किया है। इसी सिलसिले में आज सुबह करीब 3 बजे पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने दो लुटेरों के पैरों में गोली मार दी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, पुलिस ने गिरोह बनाकर महिलाओं से मोबाइल फोन छीनने वाले इन लुटेरों का पीछा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, ये लुटेरे गाजियाबाद के अलग-अलग इलाकों में कई महिलाओं से मोबाइल फोन छीनने की वारदातों में शामिल थे। मुठभेड़ के दौरान दोनों लुटेरों को घेरकर पकड़ लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके पैर में गोली लगी है। कैसे लूट की वारदात को अंजाम देते थे आरोपी पुलिस जांच में पता चला है कि ये बदमाश शाम के वक्त बाइक पर निकलते थे और लोगों के मोबाइल लूटकर फरार हो जाते थे। मुठभेड़ में घायल लुटेरों की पहचान निशांत कॉलोनी निवासी शिवम उर्फ शुभम उर्फ कैसिनो के रूप में हुई है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान सिल्वर सिटी निवासी शानू अंसारी नामक एक अन्य लुटेरे को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लूटे गए 10 मोबाइल फोन, दो अवैध तमंचे और चार कारतूस बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें |
पीलीभीत के हजारा थाने के इंस्पेक्टर को भारी पड़ी ये हरकत, एसपी ने लिया बड़ा एक्शन
हिडन रोड पर लूट का मामला
इसके अलावा पुलिस ने बताया कि इस गिरोह ने कुछ समय पहले हिडन रोड पर एक महिला से लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था, जिसका आज खुलासा हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और सभी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की प्राथमिकता ऐसी घटनाओं में शामिल किसी भी व्यक्ति को कानून के दायरे में लाना है।
यह भी पढ़ें |
Blast in Bahadurgarh: बहादुरगढ़ विस्फोट में चार लोगों की मौत, मामले में बड़ा खुलासा, जानिये पूरा अपडेट
गाजियाबाद पुलिस का यह अभियान न केवल लुटेरों के खिलाफ है, बल्कि स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाना भी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। पुलिस के इस प्रयास से क्षेत्र में कानून व्यवस्था बहाल करने और अपराधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।