गाजियाबाद में दिनदहाड़े हथियारों के बल पर लाखों की लूट का आरोपी कुख्यात बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, दोनों पैरों पर लगी गोली

डीएन ब्यूरो

राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पिछले सप्ताह हथियारों के बाल पर पेट्रोल पंप कर्मचारियों से दिन दहाड़े लाखों लूटने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

दिदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मियों से लूटे गये थे 25 लाख रुपये
दिदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मियों से लूटे गये थे 25 लाख रुपये


गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद मसूरी थाना क्षेत्र में 28 मार्च को दिनदहाड़े हथियारों के बल पर पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 25 लाख रुपये की लूट के मामले के एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में आरोपी के दोनों पर पैरों पर गोली लगी है। इस मामले में गाजियाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने मुठभेड़ में लोनी निवासी और नामी बदमाश मुकेश को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध पिस्टल और लूटे हुए करीब 9 लाख 75 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं। इससे पहले भी बदमाश के एक साथी को गिरफ्तार किया गया था। उसके कब्जे से भी पुलिस ने करीब 40 हजार रुपये बरामद किए।

यह भी पढ़ें | Manipur: जातीय हिंसा के चलते छूटा घर, पड़ोसी राज्य में करने लगे चोरी-डकैती, असम में गिरफ्तार

लूट के इस मामले में एक पेट्रोल पंप कर्मी की मिलीभगत भी सामने आयी है। इसी पेट्रोल पंप कर्मी ने आरोपियों को बताया था कि लूट सोमवार को करनी है। गिरफ्तार आरोपी के मुताबिक पेट्रोल पंप कर्मी आसिफ द्वारा उनको बताया गया था कि सोमवार के दिन लूट करना क्योंकि 3 दिन का कैश इकट्ठा होता है और ज्यादा होता है

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी मुकेश ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। आरोपी ने बताया कि उसने अपने अन्य 2 साथियों के साथ मिलकर हथियारों के दम पर अरिहंत पेट्रोल पंप से पंप कर्मियों द्वारा ले जा रहे कैश को गोविंदपुरम रोड से दिनदहाड़े फायरिंग कर हथियारों के दम पर लूटा था। जिसमें उन्हें 22 लाख रपये मिले थे। आरोपी के खिलाफ आगे का कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें | UP: दरोगा-सिपाही को चाकू मारने वाले को पुलिस ने दबोचा.. पैर में लगी गोली










संबंधित समाचार