यूपी में बड़ी वारदात, गाजियाबाद में हथियारों से लैस बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटा पंजाब नेशनल बैंक, गन प्वाइंट पर इस तरह दिया लूट को अंजाम
राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दिनदहाड़े बैंक लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। हथियारों से लैस बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक लूटा और बाइक पर सवार होकर फरार हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शनिवार को अपराध की एक बड़ी वारदात सामने आयी है। अपराधियों ने गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े लूट से सनसनी मचा दी। हथियारों से लेस बदमाशों ने गन प्वाइंच पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। दो बाइक से आए चार बदमाशों ने बैंक से करीब 10-12 लाख रुपये की लूट की और फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। घटना की छानबीन की जा रही है। अपराधियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: पीएनबी ग्राहक सेवा केन्द्र से बदमाशों ने लूटे ढाई लाख रुपये, जानिये बुलंदशहर की ये पूरी घटना
घटना के बाद बैंक परिसर में हड़कंप मच गया। बाहर का मौहाल भी दहशत भरा नजर आया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि बदमाशों तक पहुंचा जा सका।
यह भी पढ़ें |
यूपी के आगरा में बड़ी वारदात: गोल्ड लोन कंपनी से 17 Kg सोना और नकदी ले उड़े हथियारबंद बदमाश, स्टाफ को बनाया बंधक
इससे पहले 28 मार्च को गाजियाबाद में पेट्रोल पंप कर्मियों से बड़ी लूट की वारदात हुई थी। बेखौफ बदमाश पेट्रोल पंप कर्मियों से दिनदहाड़े बंदूक के बल पर 25 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. घटना उस वक्त हुई जब पेट्रोल पंप कर्मी ये रकम बैंक में जमा करने जा रहे थे।