गाजीपुर: मनोज राय हत्याकांड का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, जानिए पूरा मामला
यूपी के गाजीपुर में पुलिस ने रविवार को मनोज राय हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गाजीपुर: पुलिस ने मनोज राय हत्याकांड के आरोपी इनामी बदमाश शाहिद उर्फ कुर्बान को मुख्तार अंसारी के चचेरे भाई मंसूर अंसारी के मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के मुहम्मदाबाद कस्बा स्थित घर पर छापा मारकर गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शाहिद और मंसूर अंसारी दोनों मुख्तार अंसारी गैंग 191 के सक्रिय सदस्य हैं। मंसूर अंसारी अभी फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश मे जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें |
गाजीपुर: पुलिस ने तीन तस्करों को दबोचा, जानिए कितने करोड़ की हेरोइन लगी हाथ
गिरफ्तार शाहिद के खिलाफ कोर्ट ने 82 सीआरपीसी की नोटिस जारी की थी, लेकिन वह कोर्ट या पुलिस के समक्ष पेश नही हुआ।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने शाहिद पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था। पुलिस शाहिद की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही थी।
तलाश मे जुटी पुलिस ने मुख्तार अंसारी के चचेरे भाई मंसूर अंसारी के मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के मुहम्मदाबाद कस्बा स्थित घर पर छापा मार कर हत्यारोपी शाहिद को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें |
Mainpuri: मैनपुरी में 250 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने फरार चल रही अफसा अंसारी का लोकेशन गाजीपुर में होने से इनकार किया और बताया कि पुलिस उनकी भी तलाश में लगी हुई है और जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
गौरतलब है कि गाजीपुर में चर्चित उसरी कांड जिसमें मुख्तार अंसारी के काफिले पर हमला हुआ था जिसमें बृजेश सिंह और त्रिभुवन सिंह मुख्य आरोपी है और इस मामले का ट्रायल हाई कोर्ट लखनऊ में चल रहा है। इसी मामले में मृतक मनोज राय के पिता शैलेंद्र राय के ने मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें मुख्तार अंसारी सहित कई लोग नामजद थे। इसी मामले में शाहिद भी नामजद था जो लगातार फरार चल रहा था।