लखनऊ: ऐसा क्या हुआ की स्कूल में चलते-चलते छात्रा की हुई मौत

डीएन ब्यूरो

यूपी के लखनऊ में एक छात्रा की स्कूल में अचानक मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

मोंटफोर्ट इंटर कॉलेज
मोंटफोर्ट इंटर कॉलेज


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) में तीसरी कक्षा की छात्रा की स्कूल में मौत हो गई। मामला महानगर के मोंटफोर्ट इंटर कॉलेज का है। यहां कक्षा 3 की छात्रा की शुक्रवार को स्कूल परिसर में मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि हार्ट अटैक से छात्रा की मौत हुई है। स्कूल प्रशासन (School Administration) का कहना है कि घटना इंटरवल के दौरान हुई। इस मामले में बच्ची के परिजनों ने इस मामले में कोई कार्रवाई न करने की बात कही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक विकास नगर सेक्टर- 14 में इलाके में रहने वाले शिखर सेंगर की बेटी मानवी सिंह महानगर के मोंटफोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा-3 की छात्रा थी। स्कूल प्रशासन के मुताबिक छात्रा मानवी सिंह (Manvi Singh) इंटरवल में टिफिन करने से पहले हाथ धोने के लिए वॉशरूम गई थी। वह कॉरिडॉर में चलते-चलते अचानक बेहोश होकर गिर गई। 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: बेटे ने मां के सामने गोली मारकर क्यों दी जान? जानें वजह

डॉक्टरों ने मृत किया घोषित
स्कूल के वाइस प्रिंसिपल ब्रदर मैथ्यू और स्टाफ मानवी छात्रा को फातिमा अस्पताल (Fatima Hospital) ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रिंसिपल ब्रदर जिनू अब्राहम मुताबिक डॉक्टरों ने हृदयाघात की आशंका व्यक्त की है।

शोक जताने के लिए स्कूल रहेगा बंद
स्कूल प्रशासन के मुताबिक, घटना की सूचना छात्रा के परिजनों को दी गई थी। छात्रा के दादा, मां और चाचा अस्पताल आये। छात्रा की असामयिक मौत को लेकर शनिवार को शोक जताने के लिए स्कूल बंद रहेगा। इस मामले में एसएचओ महानगर अखिलेश मिश्रा (Akhilesh Mishra) ने बताया परिवार की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: चेन स्नैचिंग गैंग के तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार

परिजन नहीं कराने चाहते पोस्टमार्टम
एसएचओ (SHO) ने कहा कि परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में छात्रा कॉरिडोर में बेहोश होकर गिरती नजर आ रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि परिजनों ने उन्हें बताया छात्रा की तबीयत खराब चल रही थी। वह पहले भी बहोश हो चुकी थी।










संबंधित समाचार