ग्लेनमार्क को जेनेरिक टैक्रोलिमस ऑइंटमेंट के लिए मिली मंजूरी, जानिये इसके फायदे
ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे जेनेरिक टैक्रोलिमस ऑइंटमेंट के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से मंजूरी मिल गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे जेनेरिक टैक्रोलिमस ऑइंटमेंट के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से मंजूरी मिल गई है।
इसका इस्तेमाल मध्यम से गंभीर ऐटोपिक डरमैटिटिस के उपचार के लिए किया जाता है।
यह भी पढ़ें |
डॉ. रेड्डीज, ग्लेनमार्क ने विनिर्माण संबंधी समस्याओं के कारण अमेरिका में अपने उत्पाद वापस मंगाए
कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) ने टैक्रोलिमस ऑइंटमेंट 0.03 प्रतिशत, प्रोटोपिक ऑइंटमेंट के सामान्य संस्करण, लियो फार्मा एएस के 0.03 प्रतिशत के लिए मंजूरी दी है।
ग्लेनमार्क का टैक्रोलिमस ऑइंटमेंट 0.03 प्रतिशत, ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स इंक (अमेरिका) द्वारा अमेरिका में वितरित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
भारत ने जी20 देशों से किया ये खास आग्रह, जानिये पूरा अपडेट