Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप की जीत से भारत को हो सकते हैं ये बड़े फायदे

Arun Bhatnagar

अमेरिकी चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने बाजी मार ली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप


नई दिल्ली: रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अमेरिकी राष्ट्रपति (US presidential Election) का चुनाव जीत लिया है। वह दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका (America) के 47 वे राष्ट्रपति होंगे। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को मात दी। डेमोक्रैट उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) ने भी डोनाल्ड ट्रंप को कड़ी टक्कर दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे। अमेरिकी चुनाव भारतीय अर्थव्यवस्था के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं। 

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और US के संबंधों को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई है। दिवाली के खास मौके पर ट्रंप ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट करते हुए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना दोस्त बताया था। साथ ही अपनी सरकार आने पर दोनों देशों के बीच की साझेदारी को और आगे बढ़ाने का वादा किया है।

शेयर मार्केट में आयी तेजी 

यह भी पढ़ें | Diwali: अमेरिका की सबसे ऊंची इमारत दिवाली की रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाई

एमके ग्लोबल के विश्लेषण के हवाले से रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप की जीत से भारतीय शेयर मार्केट में तेजी आ सकती है। आज बुधवार को इसका असर अमेरिका का बाजारों में देखने को मिला। इस बार ट्रंप की जीत भारत के लिए कुछ फायदेमंद भी हो सकती है।

हो सकते हैं ये फायदे

1. भारतीय एक्सपोर्ट सेक्टर को महत्वपूर्ण लाभ मिल सकता है। चूंकि चीनी प्रोडक्ट पर हाई टैरिफ हैं। ये अमेरिकी मार्केट में ऑटो पार्ट्स, सौर उपकरण और रासायनिक उत्पादन जैसे क्षेत्रों में भारतीय निर्माताओं की प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ा सकते हैं।

2. ट्रंप की जीवाश्म ईंधन नीतियों और चीनी की धीमी इकनॉमिक ग्रोथ के कारण ऊर्जा लागत कम हो सकती है। इससे एचपीसीएल, बीपीसीएल, आईओसी जैसी भारतीय तेल कंपनियों और आईजीएल और एमजीएल जैसी गैस वितरण कंपनियों के लिए फायदा हो सकता है।

यह भी पढ़ें | Kamala Harris or Donald Trump? जानिये अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के रुझानों का ताजा अपडेट

3. मैन्युफैक्चरिंग और डिफेंस सेक्टर में तेजी आ सकती है। अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग और सैन्य क्षमताओं को मजबूत करने पर उनका ध्यान भारत डायनेमिक्स और एचएएल जैसी भारतीय रक्षा कंपनियों के लिए बेहतर हो सकता है।

4. दुनिया के कई देशों में फैले तनाव को ट्रंप खत्म कर सकते हैं। ऐसे में सप्लाई चेन में सुधार होगा जिससे भारतीय व्यापार को मदद मिल सकती है। ट्रंप का जोर अमेरिका के औद्योगिक विकास पर होता है। ऐसे में दोनों देशों में काम करने वाली कंपनियों को लाभ हो सकता है। इनमें एबीबी, सीमेंस, कमिंस, हनीवेल, जीई टीएंडडी और हिताची एनर्जी शामिल हैं।

5. ट्रंप के नेतृत्व में कारोबारी माहौल में सुधार हो सकता है। इससे संभावित रूप से कॉर्पोरेट टैक्स में कमी आ सकती है। वहीं व्यापार-अनुकूल नीतियों के माध्यम से भारतीय शेयर मार्केट में भी तेजी आ सकती है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार