गोवा के मुख्यमंत्री ने कहा दोगुनी होगी जिला पंचायतों की निधि

डीएन ब्यूरो

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने जिला पंचायतों को दी जाने वाली निधि को दोगुना किए जाने की बात कही है। जिला पंचायत के चुनाव 22 मार्च को होने जा रहे हैं।

प्रमोद सावंत(फाइल फोटो)
प्रमोद सावंत(फाइल फोटो)


पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने जिला पंचायतों को दी जाने वाली निधि को दोगुना किए जाने की बात कही है। जिला पंचायत के चुनाव 22 मार्च को होने जा रहे हैं। दक्षिण गोवा के बोरिम गांव में शनिवार को एक चुनावी रैली में सावंत ने कहा कि मतदान के बाद निधि को दोगुना किया जाएगा। उन्होंने कहा जिला पंचायत एक महत्वपूर्ण संस्था है। जिला पंचायतों को सशक्त बनाने से राज्य में ग्रामीण विकास को गति मिलेगी। हमारी सरकार ग्रामीण विकास को लेकर बड़े पैमाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, 4 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता

यह भी पढ़ें | Goa: मुख्यमंत्री ने सेल्युलर जेल में सावरकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

सावंत ने कहा कि असल गोवावासी अब भी गांवों में रहते हैं और उन्हें सरकारी योजनाओं के जरिए लाभ दिए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा हम कर्नाटक के साथ मांडवी जल विवाद और खनन गतिविधि पर प्रतिबंध सहित कई मुद्दों का सामना कर रहे हैं। सावंत ने मांडवी और खनन जैसी समस्याओं के लिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिगंबर कामत को जिम्मेदार ठहराया।

वहीं, पिछले एक साल में राज्य में रोजगार देने में असफल रहने की बात स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले दो वर्षों में 8-10 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी जबकि 30-40 हजार को निजी क्षेत्र में रोजगार देने का लक्ष्य है। गोवा के 50 जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अगले रविवार को मतदान होगा। भाजपा ने करीब 40 जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र में अपने उम्मीदवार उतारे हैं। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के उम्मीदवार भी मैदान में हैं। पिछले साल मनोहर पर्रिकर की मौत के बाद 19 मार्च को प्रमोद सावंत गोवा के मुख्यमंत्री बने थे। (भाषा) 
 

यह भी पढ़ें | गोवा के सीएम ने उनके परिवार और बेटे को ‘बाहरी’ कहे जाने पर जानिये क्या कहा










संबंधित समाचार