त्योहारी सीजन में महंगा हुआ सोना, चांदी रही स्थिर, जानिए 10 ग्राम गोल्ड की कीमत

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 50 रुपये की तेजी के साथ 61,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

महंगा हुआ सोना, चांदी रही स्थिर
महंगा हुआ सोना, चांदी रही स्थिर


नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 50 रुपये की तेजी के साथ 61,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘बुधवार को सोने में मजबूती के साथ कारोबार हुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 50 रुपये ऊपर था।’’

यह भी पढ़ें | सोना टूटा और चांदी फिसली, जानिये ताजा कीमतें और सर्राफा बाजार का हाल

उन्होंने कहा, ‘‘इस बीच, त्योहारी सीजन के साथ घरेलू बाजार में सोने की खुदरा आभूषणों की मांग में सुधार होने की संभावना है।’’

इस बीच, चांदी की कीमत 74,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित बनी रही।

वैश्विक बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,974 डॉलर प्रति औंस रह गया। चांदी की कीमत भी नुकसान के साथ 22.88 डॉलर प्रति औंस रह गयी।

यह भी पढ़ें | Gold-Silver Price Today: सोने में मामूली उछाल, चांदी 400 रुपये टूटी, जानें लेटेस्ट प्राइस

गांधी ने कहा कि सोने की कीमत में एक सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव आया, क्योंकि व्यापारी वृहद मोर्चे पर अन्य संकेतकों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल के बुधवार को होने वाले भाषण का इंतजार कर रहे हैं।










संबंधित समाचार