Gold Smuggling Case: रान्या राव ने पुलिस पूछताछ में किया ये बड़ा खुलासा, दर्द भी किया बयां
सोना तस्करी को लेकर पुलिस पूछताछ से कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव परेशान हो चुकी है, इस दौरान एक्ट्रेस ने पूरा सच बताया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

बेंगलुरु: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव (Ranya Rao) कुछ समय पहले सोने की तस्करी करते हुए पकड़ी गई थी, जिसके बाद से वह सुर्खियों में बनी हुई है। रान्या राव के पिता कर्नाटक के आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव हैं। रान्या राव जब से सोने की तस्करी करते हुए पकड़ी गई है, आए दिन इसमें नए-नए खुलासे होते जा रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, रान्या राव ने गिरफ्तारी के बाद स्वीकार किया कि उनके पास 17 सोने के बिस्कुट थे। इस दौरान एक्ट्रेस ने पुलिस को बयान दिया कि वह मध्य पूर्व, दुबई और कुछ पश्चमी देश की यात्रा कर चुकी है। वह इस मामले से काफी थक चुकी है, उन्हें आराम चाहिए और थोड़ा समय चाहिए।
यह भी पढ़ें |
Women's Day: कैबिनेट से महिला समृद्धि योजना को मिली मंजूरी, जानिए किन महिलाओं को मिलेगा लाभ
कुछ समय पहले पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि एक्ट्रेस ने पिछले वर्ष दुबई की 27 यात्रा की थी, जिसके कारण वह राजस्व खुफिया निदेशालय यानी डीआरआई की निगाहों में आ गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस एक तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थी। वह दुबई से बेंगलुरु तक सामान की तस्करी के लिए भारी रकम चार्ज करती थी।
इस मामले में जांचकर्ताओं ने खुलासा किया कि एक्ट्रेस खुद को बचान के लिए कुछ सोना पहनकर आती है और कुछ सोना कपड़ों में छिपा लेती थी। गिरफ्तारी के बाद अधिकारियों ने एक्ट्रेस के घर छापा मारा। इस दौरान अधिकारियों को दो करोड़ रुपए से अधिक सोना और करीब दो करोड़ रुपए कैश बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें |
Parliament Session: इटावा के सांसद जितेंद्र कुमार दोहरे का संसद में बड़ा खुलासा
पुलिस पूछताछ में एक्ट्रेस ने अपने परिवार के विवरण के बारे में बताया और कहा कि उनके असली पिता के.एस हेगदेश एक रियल एस्टेट व्यवसायी हैं और रामचंद्र राव उनके सौतेल पिता है। वहीं उनके पति जतिन हुक्केरी एक आर्किटेक्ट है, जो बेंगलुरु में उनके साथ रहते हैं।