Waqf Bill: वक्फ बिल लोकसभा में हुआ पास तो राहुल गांधी की प्रतिक्रिया आई सामने, जानें क्या कहा...

डीएन ब्यूरो

लोकसभा में वक्फ बिल पास हो गया है जिसके चलते राहुल गांधी का बयान सुर्खियां में बना हुआ है। जानें क्या कहा राहुल गांधी ने... पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राहुल गांधी
राहुल गांधी


नई दिल्लीः काफी समय से वक्फ (संशोधन) बिल चर्चा का विषय बना हुआ था। जिसके चलते लोकसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष सदस्यों के बीच बहस देखने को भी मिली। हालांकि कल यानी बुधावार को लोकसभा में 12 घंटे से अधिक लंबी बहस के बाद यह बिल पास हो गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, वक्फ बिल को लोकसभा में बुधवार देर रात को पारित किया गया। वोटिंग के दौरान 520 सांसद मौजूद थे, जिसमें 288 ने पक्ष में वोट किया और 232 ने विपक्ष में वोट डाला।

वक्फ बिल की तीखी नोक-झोक के बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई, जिसमें उन्होंने बिल को लेकर एनडीए सरकार को तंज कसा और कहा कि बिल मुसलमानों को हाशिए पर धकेलने के लिए बनाया गया है।

यह भी पढ़ें | Kiren Rijiju: किरण रिजिजू का कांग्रेस से आह्वान: 'भारत विरोधी ताकतों के खिलाफ मिलकर लड़ा जाए'

राहुल गांधी ने बुधवार देर रात को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होंने कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक मुसलमानों को हाशिए पर धकेलने और उनके निजी कानूनों और संपत्ति के अधिकारों को हड़पने के उद्देश्य से बनाया गया एक हथियार है।

 

यह भी पढ़ें | Parliament Session: इटावा के सांसद जितेंद्र कुमार दोहरे का संसद में बड़ा खुलासा

राहुल आगे कहते हैं कि आरएसएस, भाजपा और उनके सहयोगियों द्वारा संविधान पर यह हमला आज मुसलमानों पर लक्षित है, लेकिन भविष्य में अन्य समुदायों को निशाना बनाने के लिए एक मिसाल कायम करता है। कांग्रेस पार्टी इस कानून का कड़ा विरोध करती है क्योंकि यह भारत के मूल विचारों  पर हमला करता है और अनुच्छेद 25, धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन करता है।

राहुल गांधी के अलावा विपक्षी पार्टियों ने भी इस बिल का विरोध किया, जिसमें AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल, पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती और झारखंड मुक्ती मोर्चा के सांसंद विजज कुमार हंसदक भी शामिल हैं। 










संबंधित समाचार