बेरोजगार युवाओं के लिए रेलवे द्वारा बंपर भर्तियों का तोहफा, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
रेलवे सुरक्षा बल ने कांस्टेबल पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिए पूरी डिटेल..
नई दिल्ली: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने कांस्टेबल पदों पर आवेदन के लिए अधिसूचना जारी की है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 30 जनवरी या उससे पूर्व आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आरपीएफ की आधिकारक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए 250/- रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है।
यह भी पढ़ें: हरियाणा एसएससी में TGT टीचर पदों के लिए निकली बंपर भर्ती.. ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू
रिक्त पदों का विवरण
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: नकली रेल टिकट के धंधे का भंडाफोड़, लाखों रुपए और मशीन के साथ एक गिरफ्तार
कांस्टेबल के विभिन्न पदों के लिए कुल 798 रिक्तियां हैं जिनका विवरण इस प्रकार है:
1. कांस्टेबल (कहार): 452
2. कांस्टेबल (सफाईवाला): 199
3. कांस्टेबल (धोबी): 49
4. कांस्टेबल (नाई): 49
5. कांस्टेबल (माली): 7
6. दर्जी: 20
7. मोची: 22
वेतन: रु. 19,900 - 63,200 / - प्रति माह
यह भी पढ़ें: ऑपरेटर-कम-टेक्निशियन (ट्रेनी) एवं अन्य पदों पर निकली बंपर भर्ती.. ऐसे करें आवेदन
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान से 10वीं पास होना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें |
कोरोना संकट: 14 अप्रैल की अर्द्धरात्रि तक बंद रहेंगी यात्री ट्रेनें
उम्र सीमा
उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष रखी गई है। हालांकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी गई है।
आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवारों को आरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट https://cpanc.rpfonlinereg.org/ पर जाकर ऑनलाइन मोड से आवेदन करना होगा। आवेदन करते समय 250/- रुपये का आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा हालांकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन पंजीकरण खुलने की तिथि: 1 जनवरी 2019
पंजीकरण बंद होने की तिथि: 30 जनवरी 2019
कंप्यूटर आधारित परीक्षा की संभावित तिथि (सीबीटी): फरवरी एवं मार्च 2019 में