Indian Railway: बिना रिजर्वेशन के अब इन ट्रेनों में सफर कर सकेंगे आप, देखें लिस्ट

डीएन ब्यूरो

ट्रेन से सफर करने वालों के लिए एक खुशखबरी आई है, बता दें कि भारतीय रेलवे ने अब कुछ ट्रेन को रिजर्वेशन फ्री बना दिया है, जिसके बाद लोग उन ट्रेन में बिना रिजर्वेशन के यात्रा कर सकेंगे। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: कोरोना महामरी के दौरान प्रभावित हुई भारतीय रेलवे अब फिर से समान्य होने लगी है। एक तो पहले ही भारतीय रेलवे ने सभी ट्रेनों को स्पेशल कैटेगेरी से हटा कर जरनल कैटेगरी में डाल दिया था। जिसमें यात्रियों को 20 से 30 प्रतिशत की छूट पर जरनल डिब्बे में रिजर्वेशन करना होता है। लेकिन अब भारतीय रेलवे धीरे- धीरे ट्रेनों को रिजर्वेशन फ्री बनाने की राह पर चल पड़ी है। 

बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे ने हाल ही में अपने अधिकार क्षेत्र में चल वाली कुल 18 ट्रेनों के जरनल डिब्बों को 20 दिसंबर से रिजर्वेशन फ्री करने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें | Indian Railway: भारतीय रेलवे ने रद्द की 155 ट्रेनें, कई ट्रेनों के बदले गये रूट, जानिये जरूरी अपडेट

 इस बारे में बात करते हुए पूर्व मध्य रेलवे के CPRO राजेश कुमार ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेवले द्वारा पूर्व मध्य रेल के क्षेत्रअधिकार में आने वाले अलग अलग स्टेशन के जरिए से चलाई जाने वाली 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के जरनल कैटेगरी के डिब्बों को 20 दिसंबर से आरक्षित से अनारक्षित कोच के रूप में चलाने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने सभी यात्रियों से सफर के दौरान कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पालन करने को कहा है। 

1. गाड़ी संख्या 13401-02 भागलपुर-दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
2. गाड़ी संख्या 13419-20 भागलपुर-मुजफ्फरपुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
3. गाड़ी संख्या 15283-84 मनिहारी-जननगर-मनिहारी जानकी एक्सप्रेस
4. गाड़ी संख्या 15713-14 कटिहार-पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस 
5. गाड़ी संख्या 14223-24 राजगीर-वाराणसी-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस 
6. गाड़ी संख्या 18631-32 रांची-चोपन-रांची एक्सप्रेस 
7. गाड़ी संख्या 18635-36 रांची-सासाराम-रांची एक्सप्रेस
8. गाड़ी संख्या 18639-40 आरा-रांची-आरा एक्सप्रेस 
9. गाड़ी संख्या 18625-26 पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस
 

 

यह भी पढ़ें | रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अपनी वेबसाइट पर किए सुधार..पोस्ट पेड सहित एक महीने में 12 टिकट बुक करने का है ऑपशन..










संबंधित समाचार