इंडिया में Google Pixel 9a लॉन्च, स्मार्टफोन में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स, जानें इसकी कीमत

डीएन ब्यूरो

गूगल ने ए सीरीज को बढ़ाते हुए भारत में Google Pixel 9a को लॉन्च कर दिया है। फोन की फुल स्पेसिफिकेशंस जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

इंडिया में Google Pixel 9a लॉन्च
इंडिया में Google Pixel 9a लॉन्च


नई दिल्लीः इंडिया की टेक मार्केट में Google Pixel 9a लॉन्च हो चुका है। गूगल ने इस फोन को लॉन्च करके ए सीरीज का विस्तार किया है। बता दें कि कंपनी ने इस फोन को एकदम किफायती कीमत में उतारा है, जो हर किसी के बजट में फिट हो सकता है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, गूगल कंपनी का पिक्सल 9ए स्मार्टफोन में पुराने मॉडल के मुताबिक कई बदलाव हुए। पिक्सल 9 के तुलना में पिक्सल 9ए में कई बेहतरीन फीचर्स है। वहीं, इस स्मार्टफोन में कई सारे ऑफर्स भी उपलब्ध हैं। आइए आपको स्मार्टफोन के फीचर्स व कीमत के बारे में बताते हैं। 

यह भी पढ़ें | टेक मार्केट में Realme P3 लॉन्च, यहां जानें इसके स्पेसिफिकेशंस एंड प्राइस

Google Pixel 9a के स्पेसिफिकेशंस 
डिस्प्लेः 6.3 इंच की एक्टुआ पोलेड डिस्पेल और उसके साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट। 
कैमराः डुअल कैमरा सेटअप जिसका मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का। 
प्रोसेसरः स्मार्टफोन में Google Tensor G4 चिपसेट का प्रोसेसर। 
बैटरी लाइफः 5100 mah की बैटरी और 33 वॉट का वायर्ड व 7.5 वॉट का वायरलेस चार्जर। 
ऑपरेटिंग सिस्टमः यह फोन एंड्रॉयड 15 पर रन करता है, जो 7 साल ओएस सुरक्षा के साथ आता है। 
अन्य फीचर्सः वाई-फाई 6E, NFC, स्टीरियो स्पीकर, कार क्रैश डिटेक्शन और eSIM सपोर्ट।

Google Pixel 9a का प्राइस व ऑफर 
कीमतः गूगल का यह फोन 49,999 रुपए की कीमत में सेल हो रहा है जिसमें यूजर्स को 8 जीबी की रैम और 128 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। यह फोन तीन शानदार कलर्स Obsidian, Porcelain और Iris में पेश हुआ है। 

यह भी पढ़ें | Iphone की टक्कर में आया ये नया मोबाइल, जानिये कब होगा लॉन्च, पढ़ें इसके फीचर्स

ऑफरः इस फोन में यूजर्स नो कॉस्ट ईएमआई का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा सीमित अवधि तक तीन हजार का कैशबैश भी मिल सकता है। 










संबंधित समाचार