Gorakhpur: विवाद सुलझाने के लिए बुलाई पंचायत में 2 पक्षों में मारपीट, 5 घायल

डीएन ब्यूरो

यूपी के गोरखपुर में शनिवार को पंचायत में दो पक्षों के बीच मारपीट और हिंसा की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पंचायत में 2 पक्षों में मारपीट, 5 घायल
पंचायत में 2 पक्षों में मारपीट, 5 घायल


गोरखपुर: जनपद में रविवार को दो पक्षों में मारपीट और चाकूबाजी की घटना सामने आयी है। झंगहा के दुबौली के चौहान टोला में क्रिकेट खेलने को लेकर दो गांवों के युवकों के बीच विवाद हो गया था। विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत में बातचीत बिगड़ने के बाद दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और चाकूबाजी हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस दौरान भीड़ ने एक दरोगा पर भी हमला कर दिया। जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने दो को हिरासत में लिया। 

यह भी पढ़ें | Crime in UP: गोरखपुर में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार दो गांवों के युवकों के बीच क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद चल रहा था। इसे सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई गई थी, लेकिन पंचायत में  बातचीत के दौरान कहासुनी हुई और मामला मारपीट तक पहुंच गया। आरोप है कि हरपुर गांव के लोगों ने चाकू और डंडों से हमला कर दिया, जिसमें पांच लोग घायल हो गए।

इस बीच भीड़ ने हरपुर गांव के दो युवकों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। 

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: सिकरीगंज में पुलिस पर हमले के आरोप में 40 पर केस, 4 गिरफ्तार

सूचना पर पहुंचे हल्का दरोगा ज्योति तिवारी ने बीच-बचाव किया तो भीड़ ने उन पर भी हमला कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख SO झंगहा राकेश रोशन सिंह मौके पर पहुंचे और पिस्टल निकालकर हमलावरों को डराया, जिसके बाद भीड़ शांत हुई।

सूचना मिलने पर SP नॉर्थ और CO चौरी चौरा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दो हमलावरों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले में आगे कार्रवाई कर रही है। 










संबंधित समाचार