Gorakhpur: डाइनामाइट न्यूज का 9वां स्थापना दिवस समारोह, विधायक ने की शिरकत

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर में डाइनामाइट न्यूज़ का 9वां स्थापना दिवस समारोह सहजनवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप शुक्ल की मौजूदगी में धूमधाम से मनाया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की ये खास रिपोर्ट



गोरखपुर: जनपद में डाइनामाइट न्यूज़ का 9वां स्थापना दिवस समारोह सहजनवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप शुक्ल (MLA Pradeep Shukla) की मौजूदगी में धूमधाम से मनाया गया।

स्थापना दिवस समारोह (Foundation Day Celebration) में विधायक प्रदीप शुक्ल ने कहा विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए भी पत्रकार और पत्रकारिता समाज को जागरूक और सकारात्मक दिशा देने में अहम भूमिका निभा रही है। प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के साथ वे स्वयं भी पत्रकारों के हितों की रक्षा हेतु प्रतिबद्ध हैं।

मंचासीन मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि

सहजनवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप शुक्ल खजनी कस्बे के समीप आशुतोष पैलेस में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।डाइनामाइट न्यूज चैनल के 9वें स्थापना दिवस के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने 9वें स्थापना दिवस के आयोजन की बधाई दी।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: पार्षद प्रतिनिधि व लेखपाल विवाद पहुंचा थाने, मामला दर्ज

उन्होंने कोरोना काल की आपदा को याद करते हुए पत्रकारों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि सशक्त समाज और सामाजिक हितों के लिए पत्रकारों का अमूल्य योगदान रहा है। हमारी सरकार सदैव पत्रकारों का सम्मान करती रही है।

कार्यक्रम को संंबोघित करते सहजनवां विधानसभा के विधायक प्रदीप शुक्ल

इस अवसर पर आयोजित "पत्रकार और उनकी वर्तमान चुनौतियां" विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष राम अशीष तिवारी, डाइनामाइट न्यूज के जिला ब्यूरो राजीव चतुर्वेदी, विशिष्ठ अतिथि समाज सेवी अमित सिंह व भाजपा मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी, प्रीति शुक्ला, समाजसेवी अमित सिंह, उनवल नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उमेश दूबे उर्फ मिंटू ने अपने विचार प्रस्तुत किए।

डाइनामाइट न्यूज़ टीम

संयोजक एवं व्यवस्थापक शत्रुघ्नमणि तिवारी ने सभी के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन अर्द्धचंद्रधारी त्रिपाठी ने किया। उमेश तिवारी ने अपने संबोधन में पत्रकारों की भूमिका और खबरों की सूचिता पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पार्चन और दीप जलाकर आयोजन की शुरुआत की गई।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, तहसीलदार ने लिया जायजा

ये रहे मौजूद 

कार्यक्रम में युवा समाजसेवी रामजी वर्मा, राजकुमार आर्य, हिमांशु शुक्ला, गजेंद्र राम त्रिपाठी आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर संतोष राम तिवारी, हृदय नारायण पाण्डेय, कृष्ण कुमार उर्फ कौशल सिंह, लक्ष्मी नारायण राय, राजाराम यादव, मनीष कुमार, दयानंद पासवान, मनोज यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार