गोरखपुर: पार्षद प्रतिनिधि व लेखपाल विवाद पहुंचा थाने, मामला दर्ज

डीएन ब्यूरो

यूपी के गोरखपुर में पार्षद प्रतिनिधि ने लेखपाल के साथ गाली गलौज कर दी। जिसके बाद विवाद बढ़ता चला जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पार्षद प्रतिनिधि व लेखपाल विवाद पहुंचा थाने
पार्षद प्रतिनिधि व लेखपाल विवाद पहुंचा थाने


गोरखपुर: सदर तहसील क्षेत्र में लेखपाल ने पार्षद प्रतिनिधि के खिलाफ शिकायत देते हुए बताया कि पार्षद प्रतिनिधि बाढ़ राहत सामग्री पात्रों की सूची में अपात्र लोगों के नाम जोड़ने के लिए दवाब बना रहे थे। मना करने पर उन्होंने लेखपाल को भद्दी-भद्दी बातों से अपमानित किया। जिसके बाद पुलिस ने शिकायत मिलने पर पार्षद प्रतिनिधि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार लेखपाल संघ ने रामगढ़ ताल थाने पर शिकायती प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज करवाया है। सेमरा देवी प्रसाद पार्षद प्रतिनिधि द्वारा लेखपाल के साथ अभद्र व्यवहार करने से सदर तहसील लेखपालों में उबाल आ गया।

लेखपाल संघ के पदाधिकारियों और अधिकारियों ने देर रात्रि  रामगढ़ ताल थाने पर पार्षद प्रतिनिधि के खिलाफ शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। थाना प्रभारी ने देर रात्रि में ही अपने सहयोगियों से शिकायती प्रार्थना पत्र की तत्परता दिखाते हुए जांच कराई तो बात शत प्रतिशत सही निकली। इसके बाद तत्काल मुकदमा दर्ज कराया गया। 

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: डाइनामाइट न्यूज का 9वां स्थापना दिवस समारोह, विधायक ने की शिरकत

शुक्रवार को क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा बाढ़ राहत सामग्री वितरण करने के लिए सूची बनाई जा रही थी। लेखपाल जो बाढ़ प्रभावित थे उनकी सूची बना रहा था लेकिन पार्षद प्रतिनिधि द्वारा सूची में सिर्फ अपने लोगों का नाम डालने के लिए कहा जा रहा था।

लेखपाल द्वारा कहा गया कि जो ग्राम वासी पात्र होंगे उन्हीं को बाढ़ राहत सामग्री वितरण सूची में नाम डालेंगे, गलत लोगों का नाम सूची में नहीं डालेंगे। जिससे पार्षद प्रतिनिधि आग बबूला होकर लेखपाल को भद्दी-भद्दी बातों से अपमानित करने लगे।

क्षेत्रीय लेखपाल ने सारी बातों से अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया, उच्च अधिकारियों एवं लेखपाल संघ को मामले की जानकारी होने के बाद अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए रामगढ़ ताल थाने पहुंच गए।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: मॉडल शॉप में मार-पीट मामला, पुलिस को नहीं मिली कोई तहरीर, परिजनों ने की कार्रवाही की मांग

थानेदार द्वारा मामले की रात्रि में ही अपने सहयोगियों द्वारा जांच कराई गई जो सच पाई गई जांच रिपोर्ट के आधार पर लेखपाल के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले पार्षद प्रतिनिधि के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज  कर लिया।










संबंधित समाचार