गोरखपुर: नए साल की रात चोरी की बड़ी वारदात, लाखो के जेवर नगदी उड़ाए
गोरखपुर जनपद के खजनी थाना अंतर्गत ग्राम सभा रुद्रपुर में बीती रात हुई चोरी की घटना ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती खड़ी कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: जनपद के,खजनी थाना अंतर्गत ग्राम सभा रुद्रपुर में बीती रात हुई चोरी की घटना ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती खड़ी कर दी है। चोरों ने एक घर में घुसकर लाखों रुपये के सोने के जेवरात और 30 हजार रुपये की नकदी चुरा ली।घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित दिनानाथ शुक्ल ने बताया कि वे अपने पुत्र के ससुराल में रहते हैं और कुछ दिनों के लिए अपने पैतृक गांव गए हुए थे। घर लौटने पर उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और सभी जेवरात गायब हैं। चोरों ने खासतौर पर सोने के जेवरात को ही निशाना बनाया है और पीतल के जेवरात को वहीं छोड़ दिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक तहरीर नही दी गई थी ,112 पर सूचित कर घटना की जानकारी दी गई ।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ख़जनी क्षेत्र रुद्र पुर गांव में नेवासा पर रहने वाले सुधाकर शुक्ल के मकान में बीती रात चोरों में पूरा घर खंगाल डाला , घर पर कोई मौजूद नही था। सुधाकर के पिता दीनानाथ शुक्ल बस्ती जनपद के मूल निवासी है ,अपने पुत्र के ससुराल में पुत्र व बहु नाती के साथ रहते है, बिगत कुछ दिनों से अपने पैतृक गांव बस्ती क्षेत्र मसकनवा गए हुए थे । आज बुधवार को दिन के तीन बजे परिवार सहित ख़जनी क्षेत्र रुद्रपुर आये तो कमरे का ताला टूटा हुआ था, अंदर देखे तो सभी जेवरात और घर मे रखे 30 हजार नगद गायब थे । परखी चोरो ने पीतल के गहने मौके पर छोड़ असली गहने उड़ा दिए, दिनांनाथ शुक्ल ने बताया लगभग पांच से 6 लाख कीमत आज के समय मे रहा होगा, पुराने जमाने के मजबूत जेवर सोना चांदी के रहे जो गायब है।
यह भी पढ़ें |
Theft in Ballia: छत के सहारे आंगन में घूसे चोर, लाखों के सामान पर किया हाथ साफ
इस घटना से रुद्रपुर गांव में एक बार फिर ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया है। लोग अपने घरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। बिगत कुछ माह पूर्व 50 लाख के गहने व वेक लाख नगद चोरी हुए उसका अभी खुलासा हुआ नही पुनः चोरो ने पुनरावृति कर दी है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।
पुलिस अधिकारियों का दावा है कि वे जल्द ही इस मामले का खुलासा कर देंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों की सुरक्षा का ध्यान रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में 5 लोगों को जिंदा जलाने के मामले का पर्दाफाश, दंपत्ति गिरफ्तार, जानिये पूरी साजिश