Gorakhpur: सीएम योगी ने किया कोरोना टीकाकरण का निरीक्षण, अधिकारियों-डॉक्टरों को दिये जरूरी निर्देश

डीएन ब्यूरो

कोरोना संकट के बीच सोमवार को गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने वहां एम्स और बीआरडी मेडिकल में डॉक्टरों से बैठक की और कोरोना टीकाकरण का निरीक्षण कर कई जरूरी निर्देश दिये। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में टीकाकरण का निरीक्षण करते सीएम योगी
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में टीकाकरण का निरीक्षण करते सीएम योगी


गोरखपुर: कोरोना संकट से जूझ रहे उत्तर प्रदेश को महामारी से निजात दिलाने में जुटे सीएम योगी ने सोमवार को अपने गृहजनपद गोरखपुर में चल रहे कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। इस मौके पर सीएम योगी ने बीआरडी  मेडिकल कॉलेज और एम्स पहुंचकर टीकाकरण समेत कोविड-19 के खिलाफ चलाये जा रहे कार्यक्रमों का जायजा लिया और अधिकारियों व डॉक्टरों के साथ बैठक कर महामारी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में तेजी लाने समेत कई जरूरी निर्देश भी दिये।

चरगांवा कोविड-19 सेंटर में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिये टीकाकरण का निरीक्षण करते सीएम योगी

सीएम योगी सोमवार की सुबह सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर स्थित अपने आवास के शक्तिपीठ में कोविड महामारी के विनाश और जनकल्याण के संकल्प के साथ रुद्राभिषेक कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रार्थना की। उनके साथ वैदिक मंत्रोच्चार करने वालों में डा. अरविंद चतुर्वेदी, डा. रोहित मिश्र, डा. रंगनाथ त्रिपाठी, पं. पुरुषोत्तम चैबे और नित्यानंद तिवारी शामिल रहे। 

यह भी पढ़ें | CM Yogi in Ayodhya: अयोध्या में बोले CM योगी- हर आदमी का कोरोना टीकाकरण हमारी पहली प्राथमिकता

गोरखपुर के AIIMS में कोविड-19 वार्ड के संचालन के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक करते सीएम योगी

इसके बाद सीएम योग ने AIIMS में कोविड-19 वार्ड के संचालन के संबंध में अधिकारियों और डॉक्टरों के साथ बैठक की और कई जरूरी निर्देश भी दिये। इसके अलावा उन्होंने चरगांवा कोविड-19 सेंटर में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिये शुरू किये गये टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया।

सीएम योगी ने गोरखपुर के BRD मेडिकल कोविड-19 टीकाकरण सेंटर में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने डॉक्टरों और अधिकारियों के साथ बैठक की और कोरोना महामारी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से संबंधित कई जानकारी भी ली।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को टीकाकरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। गोरखपुर में कोरोना टीकाकरण और कोविड-19 के खिलाफ चलाये जा रहे अभियानों की निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी रामनगरी अयोध्या के लिये रवाना हुए।










संबंधित समाचार