गोरखपुर: फरार चल रहे इनामी माफिया की शातिर चाल से पुलिस भी खा गई गच्चा, पढ़िये पूरा दिलचस्प किस्सा

डीएन ब्यूरो

शातिर अपराधियों और माफियाओं द्वारा पुलिस को चकमा देकर फरार होने के मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन गोरखपुर में एक ऐसा मामला सामने आया, जब माफिया की चाल से पुलिस भी गच्चा खा गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस को चकमा देकर कोर्ट पहुंचा फरार माफिया
पुलिस को चकमा देकर कोर्ट पहुंचा फरार माफिया


गोरखपुर: शातिर अपराधियों और माफियाओं के हैरान करने वाले कई किस्से सामने आते रहते हैं। अब एक और ताजा मामला सामने आया है। इस नये मामले में फरार चल रहे इनामी माफिया की शातिराना चाल से पुलिस भी गच्चा खा गई। पुलिस भी उस समय हैरान रह गई जब 22 साल पुराने मुकदमे में यह माफिया सीधे कोर्ट में पेश हुआ। हालांकि उसे अदालत से सीधे जेल भेज दिया गया। लेकिन पुलिस की गिरफ्त से उसके दूर रहने और कोर्ट में सीधे पेश होना चर्चा का विषय बन गया।

डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये पूरा मामला

यह भी पढ़ें | गोरखपुरः पकड़े गये संतोष के हत्यारे.. हत्या की चौंकाने वाली वजह आई सामने

माफिया अजीत शाही के विरुद्ध गोरखपुर के अलावा देवरिया जिले में अलग-अलग थानों में 33 मुकदमे दर्ज हैं। 22 साल पहले तीन जुलाई 2000 को अजीत शाहपुर थाना क्षेत्र की मैत्रीपुरम बिछिया कालोनी निवासी शंभूनाथ अग्रहरी के घर पहुंचा। उसने वहां शंभूनाथ को गाली व जान से मारने की धमकी दी थी। शंभूनाथ अग्रहरी ने उसके खिलाफ तहरीर देकर शाहपुर थाना पुलिस मामला दर्ज कराया। पुलिस ने माफिया अजीत व उसके साथियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। 

एसीजेएम न्यायालय में विचाराधीन इस मुकदमे में अजीत शाही के विरुद्ध नवंबर 2020 से गैर जमानती वारंट जारी चल रहा था। इसके बाद भी उसकी आपराधिक करतूतें जारी रही। गत 12 मई को उसे दि रेलवे को-आपरेटिव बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों को धमकाने के मामले में अजीत शाही पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: गोरखपुर में नाबालिग छात्र से संबंध बनाने वाली महिला के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज, जानिये पूरा मामला

22 साल पुराने उक्त मुकदमे समेत कई मामले में फरार चल रहा माफिया अजीत शाही गुरुवार को पुलिस को चकमा देकर पुराने मुकदमे में एसीजेएम कोर्ट में अचानक हाजिर हुआ। एसीजेएम कोर्ट से इस मुकदमे में उसके खिलाफ ढाई वर्ष से गैर जमानती वारंट जारी हो रहा था।

उसके कोर्ट पहुंचने की जानकारी पुलिस को नहीं थी। कोर्ट में पेश होने के बाद अदालत ने उसे जेल भेज दिया। शाहपुर थाना पुलिस रिमांड पर लेकर अब इस मामले में अजीत पूछताछ करेगी। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।










संबंधित समाचार