गोरखपुर: होली से पहले मिलावटखोरों पर खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, कई दुकानों से नमूने लिए

DN Bureau

गोरखपुर के ख़जनी में होली के मद्दे नजर हुई छापेमारी ,मिलावटखोरों पर नकेल, जाने किसके लिए नमूने पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की खबर

मिस्ठान की दुकान पर जांच करते खाद्य सुरक्षाधिकारी
मिस्ठान की दुकान पर जांच करते खाद्य सुरक्षाधिकारी


गोरखपुर: होली के त्योहार को देखते हुए खाद्य विभाग मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ख़जनी कस्बे में व्यपारियों को छापेमारी की भनक होते ही सभी दुकानें धड़ल्ले से बन्द हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ख़जनी में  महज एक  जायसवाल मिस्ठान की दुकान पर छापेमारी कर टीम महदेवा रवाना हो गई, जहां भैसा बाजार कस्बे में शिवम मिस्ठान भंडार में छेना खोया पनीर का नमूना लिया गया।

विभाग की पांच सदस्यो की टीमों ने खजनी और  भैसा बाजार महदेवा बाजार सहित ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों में कई दुकानों पर छापेमारी की।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur में Holi से पहले Food विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, इतना खोया हुआ जब्त

छापेमारी में खाद्य विभाग की पांच टीमों ने खजनी और सिकरीगंज में सोमवार को दिन के 3 बजे तक कई दुकानों पर छापेमारी की। खजनी में जायसवाल मिष्ठान व जलपान की दुकान से छेना खोया का नमूना लिया गया।

खजनी तहसील क्षेत्र में भैसा ब बाजार में शिवम मिष्ठान भंडार में छेना खोया का नमूना लिया गया, जांच के दौरान  गन्दगी को देख फटकार लगाई

अधिकारियों की भागीदारी

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: एसएसपी ने पिपराइच में किया फ्लैग मार्च, ड्रोन कैमरे से निगरानी

 नायब मजिस्ट्रेट सूरज राम के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. श्रीनेवाश यादव, अंकुर मिश्रा, श्रीमती आभा, कमल नारायण सिंह और विनय शाही की टीम ने छापेमारी की। सहायक आयुक्त खाद्य सतीश कुमार शुक्ला के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।

छापेमारी का उद्देश्य

होली के त्योहार के मद्देनजर मिलावटखोरी पर अंकुश लगाना है उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना है। खाद्य सुरक्षा अधिकारीयों द्वारा लिए गए खाद्य पदार्थो के नमूने जांच के लिए भेजे गए है।यह कार्रवाई होली के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री को रोकने के लिए खाद्य विभाग के प्रयासों का हिस्सा है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री की सूचना तुरंत दें।










संबंधित समाचार